CJI के घर गणेश पूजा विवाद पर पीएम मोदी का बयान: ‘कांग्रेस और इकोसिस्टम को खटक रही है मेरी पूजा’
भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ओडिशा के दौरे पर थे, जहां उन्होंने राज्य में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, साथ ही महिलाओं के लिए ‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत की। इस मौके पर पीएम मोदी ने पहली बार अपने सीजेआई के घर गणेश पूजन में शामिल होने पर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया दी। भुवनेश्वर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी गणेश पूजा में हिस्सा लेने से कांग्रेस और उसके समर्थक ईकोसिस्टम को समस्या हो गई है।
गणेश पूजा से कांग्रेस को परेशानी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने गणेश पूजा में हिस्सा लिया तो कांग्रेस और उनके पूरे इकोसिस्टम को दिक्कत हो गई।” उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “अंग्रेजों के जमाने में भी गणेश उत्सव खटकता था और आज भी समाज को बांटने की राजनीति करने वालों को गणेश पूजा से दिक्कत हो रही है। सत्ता के भूखे लोग समाज में फूट डालने का काम कर रहे हैं।”
कांग्रेस पर सीधा हमला
कर्नाटक सरकार पर तीखा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां भगवान गणेश की प्रतिमा को ही सलाखों के पीछे डाल दिया गया। पूरा देश इन तस्वीरों से विचलित हो गया था। यह नफरत और समाज को तोड़ने की सोच हमारे देश के लिए खतरनाक है। हमें ऐसी नफरती ताकतों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहिए।”
‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत और परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा के दौरे के दौरान महिला केंद्रित ‘सुभद्रा योजना’ का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने 3,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार होने वाली रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने 2,871 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय रेलवे परियोजनाओं और 1,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।