पीएम मोदी आज जारी करेंगे सम्मान निधि की 19वीं किस्त, साथ में होंगे नीतीश कुमार

पीएम मोदी आज जारी करेंगे सम्मान निधि की 19वीं किस्त, साथ में होंगे नीतीश कुमार
भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) भागलपुर आएंगे। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ भागलपुर से जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया के रास्ते भागलपुर आएंगे।पीएम के साथ मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान आदि रहेंगे। वहीं, रविवार को भागलपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सूबे के कृषि मंत्री मंगल पांडेय व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद थे। उन्होंने हवाई अड्डा में बने मंच और स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन के साथ पूरी तैयारी की जानकारी ली।

करीब 2 बजे भागलपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी

तीन बजकर 25 मिनट पर पूर्णिया के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित आधा दर्जन मंत्री भागलपुर में कैंप किए हुए हैं।हवाई अड्डा से लेकर तिलकामांझी चौक तक बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है। कृषि से संबंधित एक द्वार बनाया गया है। हवाई अड्डा परिसर में 19 स्टाल बनाए गए हैं। किसानों का आना शुरू हो गया है।

झिझिया नृत्य व बिहुला विषहरी की झांकी पेश करेंगे कलाकार:

प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर अंग क्षेत्र के कलाकारों ने पूरी तैयारी कर रखी है। वे उनका आकर्षक झिझिया लोक नृत्य व बिहुला विषहरी की झांकी के माध्यम से उनका स्वागत करेंगे।इनमें अंग क्षेत्र की कई संस्थाओं के साथ-साथ भागलपुर मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र, कला सागर सांस्कृतिक संगठन आदि के दर्जनों कलाकार शामिल रहेंगे।

यह कार्यक्रम मंजूषा कलाकार मनोज कुमार पंडित के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। इस कड़ी में रविवार को तिलकामांझी चौक पर एक झांकी दिखाई गई।