प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे PM Modi, तीन हजार से अधिक प्रवासी भारतीय होंगे शामिल

प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे PM Modi, तीन हजार से अधिक प्रवासी भारतीय होंगे शामिल

पीएम मोदी आज ओडिशा के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे राजधानी भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Divas Sammelan) का उद्घाटन करेंगे. वे यहां कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. सम्मेलन में शामिल होने में बड़ी संख्या में 70 से अधिक देशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

प्रवासी भारतीय सम्मेलन भारत सरकार का खास आयोजन है. इसमें सरकार प्रवासियों को भारत के लोगों के साथ जोड़ने का काम करती है. कार्यक्रम का थीम विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान है.  कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू सम्मेलन की मुख्य अतिथि हैं. हालांकि, वे वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करेंगी.

प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम

पीएम मोदी इस दौरान प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन खास प्रवासी भारतीयों के लिए हैं. यह एक पर्यटक ट्रेन है. ये दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना होगी और तीन सप्ताह के लिए पर्यटन और धार्मिक स्थलों की यात्रा करेगी.

3,000 एनआरआई लेंगे भाग

कार्यक्रम में 70 से अदिक देशों के तीन हजार प्रवासी भारतीय शामिल हो रहे हैं. ये भारत की आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विकास में अपने योगदान पर चर्चा करेंगे. इसमें खास तौर पर विकसित भारत का विजन शामिल है. ओडिशा में पहली बार प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है.

समापन दिवस में शामिल होंगी राष्ट्रपति मुर्मू

खास बात है कि 10 जनवरी को कार्यक्रम के समापन दिवस में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. वे प्रवासी भारतीय पुरस्कार प्रदान करेंगी. पुरस्कार विजेताओं में वे लोग होंगे, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान दिया है और भारतीय समुदाय का नाम रौशन किया है. इस साल 27 प्रवासियों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित होने वाले प्रवासी 23 देशों में रहते हैं.

पुरस्कार विजेताओं में ब्रिटेन की बैरोनेस उषा कुमारी पराशर (राजनीति में) और अमेरिका की डॉ. शर्मिला फोर्ड (समुदाय सेवा में) शामिल हैं. व्यक्तिगत लोगों के साथ-साथ कुछ संस्थाओं को भी इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.


विडियों समाचार