PM Modi US Visit LIVE: अमेरिका में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, एलन मस्क व लेखक रॉबर्ट थुरमन समेत कई हस्तियों से की मुलाकात

PM Modi US Visit LIVE: अमेरिका में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, एलन मस्क व लेखक रॉबर्ट थुरमन समेत कई हस्तियों से की मुलाकात

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अमेरिका पहुंच गए हैं। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का न्यूयॉर्क में जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में एलन मस्क व लेखक रॉबर्ट थुरमन समेत कई हस्तियों से मुलाकात की।

अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे विश्वास है कि अमेरिका की मेरी यात्रा लोकतंत्र, विविधता और स्वतंत्रता के साझा मूल्यों पर आधारित हमारे संबंधों को मजबूत करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह में शामिल होंगे।

21 JUNE 2023
6:31:25 AM

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष ने की पीएम मोदी की तारीफ

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अतुल केशप ने कहा कि हम अमेरिका और भारत को दोनों देशों की साझा समृद्धि के लिए सबसे मजबूत संभव रक्षा संबंध विकसित करने में मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी की पहली राजकीय यात्रा है। मैं वास्तव में इसे लेकर उत्साहित हूं और मुझे लगता है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने हमारे देशों को अगले महान स्तर पर ले जाने में वास्तविक नेतृत्व दिखाया है।

6:12:22 AM

शिक्षाविदों और थिंक टैंक समूहों के सदस्यों से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में शिक्षाविदों और थिंक टैंक समूहों के सदस्यों से मुलाकात की।

6:10:34 AM

प्रधानमंत्री से मुलाकात अद्भुत रही- प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब

न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद निबंधकार और सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, यह अद्भुत था। मैंने COVID को लेकर भारत की सराहना की, किस तरह भारत बहुत कुशलता से इससे निपटा, विशेष रूप से भोजन, वितरण और आदि के संबंध में।

6:08:39 AM

पीएम मोदी ने की नील डेग्रास टायसन से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक नील डेग्रास टायसन से मुलाकात की।

6:07:47 AM

अमेरिकी निवेशक रे डेलियो से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी निवेशक रे डेलियो से मुलाकात की।

6:07:00 AM

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोफेसर पॉल रोमर से मुलाकात की

प्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में प्रोफेसर पॉल रोमर से मुलाकात की।

5:39:25 AM

अगले साल भारत आ सकते हैं एलन मस्क

टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO एलन मस्क ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि पीएम मोदी वास्तव में भारत के लिए सही चीजें करना चाहते हैं। वे नई कंपनियों का समर्थन करना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह भारत के लाभ के लिए है। मैं अस्थायी रूप से अगले साल फिर से भारत आने की योजना बना रहा हूं।

5:25:07 AM

मैं मोदी का प्रशंसक हूं- एलन मस्क

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं। भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में भारत की परवाह करते हैं क्योंकि वह हमें भारत में महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मैं मोदी का प्रशंसक हूं।

5:01:03 AM

एलन मस्क ने की पीएम मोदी से मुलाकात

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख अमेरिकी हस्तियों से मुलाकात की प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात पर मस्क ने कहा कि यह बेहतरीन और बहुत अच्छी बातचीत थी। उन्होंने कहा कि मैं अगले साल भारत आने की योजना बना रहा हूं।

3:49:21 AM

लेखक रॉबर्ट थुरमन से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूयॉर्क में लेखक और अकादमिक प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमन से मुलाकात की।

3:48:11 AM

पीएम मोदी ने की प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यूयॉर्क में निबंधकार और सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब से मुलाकात की।

3:35:30 AM

आतंकवाद को लेकर भारत का रुख स्पष्ट है- सतनाम सिंह संधु

इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन के संयोजक सतनाम सिंह संधु ने कहा कि भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाया है वो अपने आप में ऐतिहासिक है। जिस तरह उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं और भारत को आतंकवाद से मुक्त किया है, वो संदेश लेकर हम न्यूयॉर्क पहुंचे है। हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि आतंकवाद को लेकर भारत का रुख स्पष्ट है।

2:51:07 AM

क्या बोले पूर्व अमेरिकी एनएसए जॉन बोल्टन

पूर्व अमेरिकी एनएसए जॉन बोल्टन ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका के सामने बड़ी चुनौती यह है कि चीन से कैसे निपटा जाए। मुझे लगता है कि भारत के हित अमेरिका के साथ घनिष्ठ संबंधों में निहित हैं और मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी इस दृष्टिकोण को तेजी से स्वीकार कर रहे हैं।

2:16:26 AM

जैन आचार्य लोकेश मुनि बोले

जैन आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि आज हम सभी 9/11 की घटना में जान गंवानें वालों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए हैं। अमेरिका में इस समय भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा आज से शुरू हुई है। मैं पिछले 17 सालों से अमेरिका आ रहा हूं, मगर इन वर्षों में भारत के लिए जो सम्मान बढ़ा है वो प्रशंसनीय है।

1:49:23 AM

क्या बोले ORF अमेरिका के कार्यकारी निदेशक ध्रुव जयशंकर

ORF अमेरिका के कार्यकारी निदेशक ध्रुव जयशंकर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा है। इस यात्रा का महत्व यह प्रदर्शित करना होगा कि संबंध कितने व्यापक हैं और भारत एवं अमेरिका किस प्रकार आज लगभग हर बड़े मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों में रक्षा सह-उत्पादन और रक्षा व्यापार में कुछ आगे की गति देखेंगे जो भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

1:28:32 AM

पीएम मोदी से मुलाकत पर भारतीय ने जताई खुशी

न्यूयॉर्क में होटल के बाहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद एक व्यक्ति ने कहा कि उनसे बहुत ही संक्षिप्त मुलाकात हुई और बहुत अच्छा लगा। ये उनका बड़प्पन है कि उन्होंने बाहर आकर सभी से बातचीत की।

1:07:45 AM

पीएम मोदी के दौरे पर बोले ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज

प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे पर तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार रिकी केज ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं यहां प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के लिए आया हूं और यह दो देशों का एक सुंदर संगम है। एक इस पृथ्वी पर सबसे बड़ा लोकतंत्र है और दूसरे को पृथ्वी पर सबसे पुराना लोकतंत्र कहा जाता है। हम मेयर के कार्यालय में हैं और हम 9/11 स्मारक जा रहे हैं क्योंकि वो दिल दहलाने वाला स्थल है और निश्चित रूप से आतंकवाद के बारे में एक निरंतर अनुस्मारक है। हम यहां पीड़ित परिवारों के साथ पूरी एकजुटता के साथ यह दिखाने के लिए हैं कि उनके साथ जो हुआ वह बिल्कुल गलत था और ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।


विडियों समाचार