PM Modi Turban: 72 वे गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी जामनगर की खास पगड़ी में दिखें, जानिए पगड़ी की खासियत
नई दिल्ली । भारत के 72 वे गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास तरह की पगड़ी में नज़र आएं। उन्होंने जामनगर की लाल रंग की एक खास पगड़ी पहनकर साफा बांधने की परंपरा को आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री की इस पगड़ी को जामनगर के शाही परिवार ने उन्हें तोहफे में दिया था। लाल रंग की इस ‘हलारी पगड़ी’ पर पीले रंग की बूटियों का डिजाइन बना था। इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने पारंपरिक कुर्ता पायजामा के साथ जैकेट और कंधे पर शॉल डाल रखी थी। प्रधानमंत्री स्टाइल स्टेटमेंट का बेहद ख्याल रखते हैं, हर साल उनकी पगड़ी बेहद खास रहती है। आइए जानते हैं कि गुजरे सालों में नरेंद्र मोदी ने कौन-कौन सी पगड़ी पहनी।
प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह ने बांधनी प्रिंट का साफा पहना। केसरिया रंग के साफे का एक हिस्सा पीछे की तरफ कमर पर लटक रहा था। वहीं इस केसरिया रंग के साफे में हरा रंग भी समाहित था। साथ में इसमे बारीक सुनहरी रेखाएं खिंची गई थीं। जिसके साथ सफेद कुर्ता और भूरे रंग के बंदगला की जैकेट को मैच किया गया था।
साल 2018 के गणतंत्र दिवस के दौरान मोदी जी ने कई रंगों वाली पगड़ी पहनी थी। उनका पॉकेट स्कवायर भी बहुरंगी था। मोदी ने उस साल क्रीम रंग का कुर्ता और काले रंग की जैकेट को समारोह के लिए चुना था।
वहीं साल 2019 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पगड़ी की परंपरा को आगे बढ़ाया था। पीले रंग की पगड़ी जिस पर लाल और हरे रंग के बंधेज के प्रिंट की कई पट्टियां लगी हुई थीं।