हरियाणा के हिसार में गरजे पीएम मोदी, बोले- जनता कांग्रेस से पूछ रही- “क्या हुआ तेरा वादा?”

हरियाणा के हिसार में गरजे पीएम मोदी, बोले- जनता कांग्रेस से पूछ रही- “क्या हुआ तेरा वादा?”

हिसार, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा की जनता के लिए कभी भी सही ढंग से काम नहीं किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “आज जनता कांग्रेस से पूछ रही है- क्या हुआ तेरा वादा?”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के झूठे वादों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस ने पिछले चुनावों में झूठ का एक बड़ा गुब्बारा फुलाया था, लेकिन जनता ने वोट की चोट से उस गुब्बारे की हवा निकाल दी। कांग्रेस की हालत यही होती है, क्योंकि वह देश की सबसे बड़ी धोखेबाज़ और बेईमान पार्टी है।”

हरियाणा के लोगों का बीजेपी पर भरोसा

पीएम मोदी ने दावा किया कि हरियाणा की जनता एक बार फिर बीजेपी को मौका देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, “हरियाणा के लोग कह रहे हैं- ‘भरोसा दिल से, बीजेपी फिर से’। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कांग्रेस के नेता घबरा रहे हैं, उन्हें मध्य प्रदेश जैसे नतीजे का डर सता रहा है।”

कांग्रेस पर किसानों के मुद्दे पर प्रहार

कांग्रेस पर किसानों के प्रति बेरुखी दिखाने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस जहां भी किसानों की बात करती है, उनसे पूछिए कि आपकी सरकारें कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में हैं, वहां कृषि सुधार कानूनों को क्यों नहीं लागू करते? सच्चाई यह है कि कांग्रेस किसानों की दुश्मन है और सिर्फ झूठे वादों से उन्हें छलती आई है।”

प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश का भी जिक्र करते हुए कहा कि वहां की जनता कांग्रेस के झूठ से परेशान हो चुकी है। “कांग्रेस ने हिमाचल में जो वादे किए थे, उनमें से किसी को पूरा नहीं किया। अब जनता उनसे सवाल कर रही है- क्या हुआ तेरा वादा?”

कांग्रेस में आंतरिक कलह का जिक्र

पीएम मोदी ने कांग्रेस की आंतरिक राजनीति पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “जहां कांग्रेस होती है, वहां स्थिरता नहीं हो सकती। जो पार्टी अपने नेताओं के बीच एकता नहीं ला सकती, वह राज्य में स्थिरता कैसे लाएगी? कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए मारामारी मची हुई है। बापू भी दावेदार है, बेटा भी दावेदार है, और दोनों मिलकर अन्य नेताओं को निपटाने में जुटे हैं।”

आरक्षण खत्म करने का कांग्रेस पर आरोप

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर दलित और पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ अन्याय करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा दलितों और पिछड़ों के अधिकारों को नजरअंदाज किया है। गोहाना और मिर्चपुर जैसे कांडों पर कांग्रेस चुप रही। अब कांग्रेस का शाही परिवार कह रहा है कि वे दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे। दलितों और पिछड़ों पर जो अत्याचार कांग्रेस ने किए हैं, उसे यह समाज कभी नहीं भूलेगा।”

प्रधानमंत्री मोदी के इस भाषण से साफ था कि उन्होंने कांग्रेस को सीधे निशाने पर लिया और हरियाणा की जनता से बीजेपी पर भरोसा जताने की अपील की।


विडियों समाचार