PM मोदी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच दिसंबर में होगी वार्ता; वर्चुअल होगी मुलाकात

नई दिल्ली/ढाका । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच दिसंबर में वार्ता होगी। समाचार एजेंसी एएनआइ ने बांग्लादेशी मीडिया के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन के हवाले से दिए गए बयान की जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच दिसंबर के मध्य में यह वार्ता होगी। उनके मुताबिक यह एक वर्चुअल मुलाकात होगी। विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा है कि दोनों के बीच 16 या 17 दिसंबर को यह वार्ता हो सकती है।