गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी। साथ ही इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) और NSE IFSC-SGX कनेक्ट भी लॉन्च किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा वक्‍त भारत के बढ़ते आर्थिक सामर्थ्य, बढ़ते तकनीकी सामर्थ्य और भारत पर विश्व के बढ़ते भरोसे के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे वक्‍त में जब भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब आधुनिक होते नए संस्थान और नई व्यवस्थाएं भारत का गौरव बढ़ा रही हैं

PM Modi ने कहा कि आज गिफ्ट सिटी में, इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर्स अथॉरिटी (International Financial Services Centres Authority, IFSCA) के मुख्‍यालय भवन का शिलान्यास किया गया है। मुझे विश्वास है, यह भवन अपने आर्किटैक्चर में जितना भव्य होगा, उतना ही भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के असीमित अवसर भी पैदा करेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर (Singapore) जैसे दुनिया के उन देशों की कतार में खड़ा हो रहा है जहां से ग्लोबल फाइनेंस को दिशा दी जाती है। मैं इस अवसर पर आप सभी को और सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। गिफ्ट सिटी (GIFT City) की परिकल्पना में देश के सामान्य मानवी की आकांक्षाएं जुड़ी हैं। इसमें भारत के भविष्य का विजन जुड़ा है, भारत के स्वर्णिम अतीत के सपने भी जुड़े हैं।