हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से गरजे PM मोदी, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से गरजे PM मोदी, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसा भारत पसंद है, जहां गरीबी हो, संकट हो, नागरिक समस्याओं से घिरे हों, इसलिए वो देश में पुराने हालात वापस लाना चाहती है। वो देश के विकास में रिवर्स गियर लगाना चाहती है। आइए, जानते हैं मंडी में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें क्या रहीं-

  1. पालमपुर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं बहुत लंबे समय तक यहां पर रहा हूं। उस समय दूसरे नेताओं की रैलियों के लिए आयोजन करते थे। आज जिस प्रकार से आपने माहौल बना दिया है, जो जनसैलाब उमड़ा है। मुझे मालूम है मंडी लोकसभा की रैली अपने आप में पहाड़ चढ़ने जैसा है।’
  2. पीएम मोदी ने कहा कि ‘पालमपुर में ही बीजेपी की वर्किंग कमेटी थी। यहीं पर जो निर्णय हुआ, उससे एक इतिहास रचा गया था। इसी अधिवेशन में भाजपा ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था। इस देव भूमि में संकल्प हुआ था। यानी हिमाचल राम मंदिर के निर्माण की संकल्प भूमि है। हिमाचल में लिया गया वो एतिहासिक संकल्प सिद्ध हो चुका है।’
  3. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, हिमाचल खुश हुआ है, देवी-देवता आशीर्वाद बरसा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस खुश नहीं है।’
  4. एक वोट की ताकत बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘आपके एक वोट ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 की दीवार को गिरा दिया। आपके एक वोट ने हिंदू, सिख और बौद्ध शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला सीएए कानून बनाया। आपके एक वोट ने हमारे पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन दिलवाई। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवी बड़ी आर्थिक ताकत बनाया। ये आपके ही वोट की ताकत है, जिसने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के आरक्षण का प्रावधान किया।’
  5. कांग्रेस के दशकों के शासन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ‘आपने दशकों तक कांग्रेस का शासन देखा है। कांग्रेस को ऐसा भारत पसंद है, जहां गरीबी हो, संकट हो, नागरिक समस्याओं से घिरे हों, इसलिए वो देश में पुराने हालात वापस लाना चाहती है। वो देश के विकास में रिवर्स गियर लगाना चाहती है।’
  6. सीएए को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ‘भारत का नागरिक भले ही वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, इसाइ हो, बौद्ध हो। उसके लिए एक सामान नागरिकता होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करती है। कांग्रेस शरिया का समर्थन करती है।’
  7. परिवारवाद का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘इस देश को वो नहीं बना सकते जो सिर्फ बाप-दादा की विरासत पर ही जीते हैं। इस देश को वो बनाएंगे जो मिट्टी से उठकर पहाड़ जितनी उचाइयां छूते हैं।’
  8. कंगना रनौत को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस ने कंगना के लिए जो कहा वो मंडी का अपमान है, वो हिमाचल का अपमान है। जिस हिमाचल में देवियों की पूजा होती है, वहां के बेटियों के अपमान के लिए कांग्रेस ने माफी तक नहीं मांगी है।’
  9. पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस को सिर्फ धोखा देना और ताला लगाना आता है। लाखों नौकरियां देने की घोषणा की थी और कहां सर्विस कमीशन पर ताला लगा दिया। नौजवानों के भविष्य पर ताला लगा दिया।’
  10. भ्रष्टाचार को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि ‘आपदा के बाद केंद्र ने सैकड़ों करोड़ रुपये भेजे और उसकी भी बंदरबांट कर ली। ये सरकार का जाना तय है। मैंने आपदा के समय जो पैसे भेजे हैं, किस-किस ने उसमें से चोरी की है मैं सारा खोज के निकालुंगा और लोगों के हाथ में धरूंगा।’
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे