लाल कृष्ण आडवाणी के 96वें जन्मदिन पर घर पहुंचे पीएम मोदी-राजनाथ सिंह

लाल कृष्ण आडवाणी के 96वें जन्मदिन पर घर पहुंचे पीएम मोदी-राजनाथ सिंह

बीजेपी के संस्थापकों में से एक एवं पार्टी के लौहपुरुष माने जाने वाले वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी का 95वां जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) उनके आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं ने लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह के अलावा भी बीजेपी के काफी नेता लाल कृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंच रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.

भारतीय राजनीति में हिंदुत्व कार्ड के सबसे बड़े खिलाड़ी रहे लाल कृष्ण आडवाणी देश के उप-प्रधानमंत्री रहे हैं. वो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष समेत कई जिम्मेदारियां भी संभाल चुके हैं, तो मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक रहे हैं. वो कई बार पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं. लाल कृष्ण आडवाणी को भारतीय राजनीति में हार्डकोर हिंदुत्व को पहचान देने के लिए जाना जाता रहा है. उन्होंने देश भर में राम मंदिर आंदोलन से लेकर मंडल-कमंडल की राजनीति में कमंडल की बागडोर भी संभाली. लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को अविभाजित भारत के सिंध प्रांत में हुआ था.


विडियों समाचार