PM मोदी ने श्रीनगर में किया योगाभ्यास, बोले- अब योग पर बात करते हैं दुनिया के नेता

PM मोदी ने श्रीनगर में किया योगाभ्यास, बोले- अब योग पर बात करते हैं दुनिया के नेता

New Delhi: भारत समेत पूरी दुनिया में आज योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने की शुरुआत आज से दस साल पहले यानी 21 जून 2014 को हुई थी. उसके बाद से हर साल दुनिया भर में आज के दिन योग दिवस मनाया जाता है. भारत की ओर से शुरू की गई योग दिवस पहल आज दुनिया के हर देश में देखने को मिलती है. बता दें कि पीएम मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. पीएम मोदी के इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन प्राप्त हुआ था.

calenderIcon08:41 (IST)

सीएम योगी ने लखनऊ में किया योग

Yoga day 2024 live updates: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ राजभवन में योगाभ्यास किया.

calenderIcon08:40 (IST)

shareIcon

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में किया योग

International yoga day live updates: योग दिवस के मौके पर बीजेपी नता भाजपा नेता मुख्तार अब्बास ने भी योगाभ्यास किया. उन्होंने रामपुर के रोशन बाग में अन्य लोगों के साथ योग किया.

calenderIcon08:36 (IST)

आईएनएस विक्रमादित्य पर योगाभ्यास

International yoga day live: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर भी योगा सत्र का आयोजन किया गया. इस दौरान कई बच्चे भी योगाभ्यास करते नजर आए.

calenderIcon08:34 (IST)

मुंबई के सीएसएमटी सभागार में योग सत्र का आयोजन

Yoga day 2024 live updates: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मुंबई के सीएसएमटी सभागार में योग सत्र का आयोजन किया गया. इस दौरान मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राम करण यादव और अन्य मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने योग सत्र में भाग लेकर योगाभ्यास किया.

calenderIcon08:32 (IST)

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने किया योग

International yoga day live updates: योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी योगाभ्यास किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में डल झील किनारे योगाभ्यास किया.

calenderIcon08:31 (IST)

केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने किया योग

International yoga day live: दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी योगाभ्यास किया.

calenderIcon08:08 (IST)

‘अब योग पर बात करते हैं दुनिया के नेता’, योग दिवस पर श्रीनगर में बोले पीएम मोदी

International yoga day live: पीएम मोदी ने कहा, मैं विश्व में हर जगह जितने भी ग्लोबल लीडर से मिलता हूं, जहां भी जाता हूं शायद ही कोई मिल जाएगा जो योग की बात न करता हो. दुनिया के सभी वरिष्ठ नेता मौके मिलने पर मुझसे योग की चर्चा जरूर करते हैं और बड़ी जिज्ञासा से जवाब सुनते हैं. दुनिया के कितने ही देशों में योग डेली लाइफ का हिस्सा बन रहा है. मुझे याद है मैंने 2015 में तुर्कमेनिस्तान में योग सेंटर का उद्घाटन किया था, आज वहां योग बेहद प्रसिद्ध हो चुका है. सऊदी अरब में योग को अपने एजुकेशन सिस्टम में शामिल किया गया है.

calenderIcon08:01 (IST)

योग दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन

International yoga day live updates: पीएम मोदी ने आगे कहा कि योग की ये यात्रा अनवरत जारी है. भारत में आयुष विभाग ने योगा प्रैक्टिसनर्स के लिए रोजगार सर्टिफिकेशन बोर्ड बनाया है. देश में 100 से ज्यादा संस्थानों को इस बोर्ड से मान्यता मिल चुकी है. विदेश के 10 बड़े संस्थानों को भी भारत के इस बोर्ड से मान्यता प्राप्त हुई है. आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है. योग के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है योग की उपयोगिता के संदर्भ में भी जन सामान्य कन्वेंस हो रहा है.

calenderIcon07:57 (IST)

योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा- पीएम मोदी

Yoga day 2024 live updates: पीएम मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस दस वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर चुका है. 2014 में मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था. भारत के इस प्रस्ताव का 177 देशों ने समर्थन किया था और ये अपने आप में एक रिकॉर्ड था तब से योग दिवस लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. 2015 में दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 35 हजार लोगों ने एक साथ योग किया ये भी एक विश्व रिकॉर्ड था. पिछले साल मुझे अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय में योग दिवस का नेतृत्व करने का मौका मिला था. इसमें भी 130 से ज्यादा देशों के लोगों ने भाग लिया था.

calenderIcon07:52 (IST)

योग दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी

International yoga day live updates: पीएम मोदी ने योग दिवस के मौके पर कहा कि, कश्मीर और श्रीनगर का ये वातावरण, ऊर्जा और अनुभूति योग से हमें जो शक्ति मिलती है श्रीनगर में हम उसे महसूस कर रहे हैं. मैं देश के सभी लोग दुनिया के कोने-कोने में योग कर रहे लोगों को कश्मीर की धरती से योग दिवस की बधाई देता हूं.

calenderIcon07:27 (IST)

आरएसपुरा सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने किया योग

International yoga day live: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बीएसएफ अधिकारियों और जवानों ने जम्मू-कश्मीर के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा की आखिरी चौकी पर योगाभ्यास किया.

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी किया योगाभ्यास

Yoga day 2024 live updates: योग दिवस के मौके पर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और बीएल वर्मा ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान योगाभ्यास किया.


विडियों समाचार