PM मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की

PM मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की है। पीएम मोदी और शुभांशु की ये मुलाकात 7 लोककल्याण मार्ग पर हुई है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी, शुभांशु को शाबाशी देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में पीएम मोदी से मिलकर शुभांशु भी खुश नजर आ रहे हैं।

कौन हैं शुभांशु शुक्ला?

शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री हैं। उन्होंने Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा कर इतिहास रचा है। वह साल 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद 41 सालों में अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय हैं और आईएसएस का दौरा करने वाले पहले व्यक्ति हैं।

यह मिशन 25 जून को फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर अपने प्रवास के दौरान शुभांशु शुक्ला ने कई वैज्ञानिक प्रयोग किए थे।

कहां से हैं शुभांशु?

शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को यूपी के लखनऊ में हुआ। उन्होंने सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, लखनऊ से स्कूली शिक्षा की है और फिर NDA से सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में M.Tech किया।

वह साल 2006 में भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट के रूप में शामिल हुए थे। उनके पास Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, जैगुआर, हॉक, और डोर्नियर जैसे विमानों में 2000 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है। वे एक कुशल टेस्ट पायलट हैं और गगनयान मिशन के लिए चुने गए चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं।

भारत लौटने पर एयरपोर्ट पर हुआ जबरदस्त स्वागत

शुभांशु शुक्ला का दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही जबरदस्त स्वागत हुआ था। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया था। इस दौरान सभी की आंखों में खुशी और गर्व नजर आ रहा था।

 

Jamia Tibbia