पीएम मोदी ने शासन व्यवस्था को कुशल ,समावेशी व पारदर्शी बनाया- प्रदीप चौधरी

पीएम मोदी ने शासन व्यवस्था को कुशल ,समावेशी व पारदर्शी बनाया- प्रदीप चौधरी

नगर पालिका मे पीए सिस्टम का उदघाटन करते सासंद व एसएसपी

नकुड 22 अगस्त इंद्रेश। सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शासन व्यवस्था को अधिक कुशल,समावेशी, व पारदर्शी बनाया है। तकनीकी का बेहतर प्रयोग व डिजिटल पेमेंट का जैसे उपायो से केंद्र सरकार ने हजारो करोड रूपये बचाये है।

सांसद प्रदीप चौधरी यंहा नगर पालिका परिसर में पीए एंड सिक्युरिटि सिस्टम के उदघाटन के अवसर पर नगरवासियो को संबोधित कर रहे थ्ेा। उन्होंने कहा कि वर्तमान मे तकनीकी के प्रयोग से हम अपने जीवन की विभिन्न समस्या का बेहतर समाधान निकाल सकते है। आज देश में डिजिटल टेक्नोलोजी से वित्तीय व संवाद समावेशी क्रंाति का उदय हुआ है ।

एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि टेक्नोलोजी की मदद से पुलिसिंग मे नये आयाम उत्पन्न हुए है। जंहा तकनीकी का प्रयोग करके अपराधियो व अपराध पर अंकुश लगाने मे मदद मिली है। वंहीं , अपराधो के अनवेषण मे भी तेजी आयी है। तकनीकी का प्रयोग करके अपराधो के शीघ्र खुलासे हो रहे है। साथ ही अपराधियो के पकडने मे संचार तकनीकी वरदान साबित हुई है। एसएसपी ने व्यापारियो से अपने प्रतिष्ठानो के बाहद सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध किया। एसएसपी ने पीए सिस्टम लगाने पर नगरपालिका को शुभकामनाए दी ।

पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि पीए सिस्टम से नगरपालिका से कोई भी संदेश पल भर मे पूरे नगर मे प्रसारित किया जा सकेगा । कार्यक्रम मे सासंद प्रदीप चौधरी, एसएसपी विपिन ताडा, एसपी देहात सागर जैन, तहसीलदार राधेश्याम शर्मा को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व सासंद व एसएसपी ने फीता काटकर पीए सिस्टम का उदघाटन किया। कार्यक्रम मे जगजीत सिंह, मनोज गोयल, संजीव चैधरी , संजय चैधरी, राजपाल प्रधान, बशेश्वर गोयल, सभासद बालेश गुप्ता , हरीश गर्ग, सोहनलाल गुप्ता, अमजद खान, फरमान निजामी, हैदर अली, दिलशाद कुरैशी, अरशद कुरैशी व मैना देवी आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार