झारखंड के चुनावी रण में उतरे PM मोदी, आज गढ़वा-चाईबासा में भरेंगे हुंकार, दो रैलियों को करेंगे संबोधित
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है. रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. आज (सोमवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी झारखंड में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की ये रैलियां झारखंड के चाईबासा और गढ़वा में होंगी. इन रैलियों में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ये है पीएम मोदी की रैलियों का समय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहले जनसभा सारखंड के गढ़वा में होगी. पीएम मोदी यहां रैली को संबोधित करने के लिए सबसे पहले सुबह 11 बजे बिहार के गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से गढ़वा पहुंचेंगे. जहां करीब 11.30 बजे वह बीजेपी की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी रांची पहुंचेंगे, जहां से दूसरी जनसभा को संबोधित करने के लिए चाईबासा पहुंचेंगे. पीएम मोदी की चाईबासा में रैली शाम करीब तीन बजे होगी. इस जनसभा में भी भारी संख्या में लोगों की पहुंचने की संभावना है.
रविवार को गृह मंत्री शाह ने की ताबड़तोड़ तीन रैलियां
बता दें कि इससे पहले कल यानी रविवार को गृह मंत्री अमित शाह भी झारखंड पहुंचे थे. जहां उन्होंने पहले झारखंड के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. उसके बाद ताबड़तोड़ तीन रैलियां की. इन रैलियों के दौरान उन्होंने जेएमएम सरकार और हेमंत सोरेन पर जमकर धावा बोला. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार करने और घुसपैठियों को शरण देने का भी आरोप लगाया.
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव
बता दें कि झारखंड में विधानसभा की कुल 82 सीटें हैं. इनमें से 81 सीटों पर चुनावी प्रक्रिया से सदस्य चुने जाते हैं जबकि एक सदस्य का चयन राज्यपाल द्वारा किया जाता है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों के लिए इस बार चुनाव आयोग दो चरणों में मतदान करा रहा है. पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होगा.
जबकि दूसरे चरण के लिए 20 नवबंर को वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 23 नवबंर को होगी. उसी दिन शाम तक चुनावी नतीजे भी सामने आ जाएंगे. बता दें कि झारखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राज्य की सभी 288 सीटों के लिए एक चरण में मतदान होना है. यहां 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 23 नवबंर को ही होगी.