51 हजार से अधिक युवाओं को PM मोदी ने बांटे नियुक्ति पत्र, कहा – हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 26 अप्रैल, 2025 को 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने सभी युवाओं को संबोधित भी किया। रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप, 15वां रोजगार मेला देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया गया।
देशभर से सेलेक्ट हुए नए कर्मचारी राजस्व विभाग, कार्मिक और लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में केंद्र सरकार में शामिल होंगे।
‘हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे’
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठा रही है कि रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों में इजाफा हो। उन्होंने कहा कि यह युवाओं के लिए अभूतपूर्व अवसरों का समय है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा है कि भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था वाला देश बना रहेगा। पीएम ने आगे कहा कि हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल और फुटवियर उद्योगों में उत्पादन व निर्यात ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा हुए हैं।
‘हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी’
पीएम मोदी ने कहा कहा कि हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इस साल संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की परीक्षा में टॉप 5 में से तीन ‘टॉपर’ महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि 90 लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों में 10 करोड़ से अधिक महिलाएं काम कर रही हैं। पीएम ने कहा कि इस दशक में युवाओं ने प्रौद्योगिकी, डेटा और नवाचार के क्षेत्र में भारत के उत्थान को गति दी है।