पीएम मोदी ने धनतेरस पर दी बधाई, कहा- भगवान धन्वंतरि हर किसी के जीवन में सुख लाएं

पीएम मोदी ने धनतेरस पर दी बधाई, कहा- भगवान धन्वंतरि हर किसी के जीवन में सुख लाएं

नई दिल्ली । आज धनतेरस को पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को बधाई दी है। इस दिन भगवान धन्वंतरि, कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। धनतेरस के दिन मृत्यु के देवता यम की पूजा भी की जाती है। नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस मौके पर देशवासियों के सुख की कामना की। उन्होंने लिखा, ‘धनतेरस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। भगवान धन्वंतरि हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आएं।’ मान्यता है कि इस दिन यम देवता की पूजा करन से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है। धनतेरस का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे