‘KGF 2’ की रिलीज़ वाले दिन पीएम मोदी अनाउंस करें नेशनल हॉलिडे’ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये लेटर
नई दिल्ली । कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ को लेकर फैंस में किस कदर का क्रेज़ है, इस बात का अंदाज़ा इसी से लगा लीजिए कि फिल्म की रिलीज़ डेट वाले दिन नेशनल हॉलिडे की मांग की जा रही है। जी हां, सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये मांग की जा रही है कि ‘केजीएफ 2’ की रिलीज़ डेट पर वो आधिकारिक छुट्टी का ऐलान करें। फिल्म 16 जुलाई 2021 को थिएटर्स में रिलीज़ की जानी है।
इसी बीच यश के फैंस ने पीएम मोदी के नाम एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने रिक्वेस्ट की है कि फिल्म की रिलीज के दिन पीएम नेशनल हॉलिडे की घोषणा करें। लेटर में लिखा है, ‘जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यश स्टारर ‘केजीएफ: चैप्टर 2′ 16/7/2021 शुक्रवार को रिलीज हो रही है। ज्यादातर लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसलिए हम आपसे इस दिन (16/07/2021) नेशनल हॉलिडे घोषित करने का अनुरोध कर रहे हैं। कृपया हमारी भावनाओं को समझने की कोशिश करें। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं यह हमारी भावना है। शुक्रिया….रॉकिंग स्टार यश बॉस का फैन’।
आपको बता दें कि र’केजीएफ चैप्टर 2’ कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ’ का दूसरा पार्ट है। ‘केजीएफ’ में फेमस कन्नड़ अभिनेता यश ने लीड रोल निभाया था। अब ‘केजीएफ 2’ में भी यश ही लीड रोल में नज़र आएंगे लेकिन इस बार उनके साथ बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीन टंडन भी नज़र आएंगे। संजय ‘केजीएफ 2’ में अधीरा का रोल निभाएंगे। पहले भाग में अधीरा की सिर्फ़ झलक दिखायी थी। फिल्म को 5 पांच भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम। हाल ही में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट ने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के हिंदी राइट्स 90 करोड़ रुपए में खरीदे हैं।