तहसील क्षेत्र मे हो प्लाईवुड उद्यौग का विकास , किसान को मिले पोपलर का लाभकारी मूल्य

तहसील क्षेत्र मे हो प्लाईवुड उद्यौग का विकास , किसान को मिले पोपलर का लाभकारी मूल्य
विचार गोष्ठि मे मंच पर उपस्थित नेता व अधिकारी

समर्थ उत्तर प्रदेश विचार गोष्ठि में वक्ताओ दिया खेती को लाभकारी बनाने पर जोर

नकुड 14 अक्टुबर इंद्रेश। समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 संकल्प से समृद्धि तक अभियान के अंतर्गत नगरपालिका परिसर में विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठि में वक्ताओं ने प्रदेश को आगामी बाईस वर्षो मे विकसित प्रदेश बनाने के लिये कई सुझाव दिये।

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को 2047 तक विकसित राष्टर बनाना चाहते हैं। यंह तभी संभव है जब देश को प्रत्येक प्रदेश विकसित हो। इसी कडी मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने का संकल्प व्यक्त किया है। प्रदेश इसी पथ पर आगे बढ भी रहा है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुधीर मिततल व संदीप जेन ने टेक्स प्रक्रिया को बेहद जटिल बताया। जिससे कर दाता चाहकर भी अपने कर का भुगतान नंही कर पा रहा है। कहा कि टेक्स प्रक्रिया का सरलीकरण होने से ही सरकार की राजस्व प्राप्ती मे बढोतरी होगी।

वक्ताओ ने कहा कि कृषि के विकास के बिना समग्र विकास संभव नही है। कोराना काल मे जब उद्यौग ध्ंाधे बंद थे कृषि ने तब भी देश की विकास की रफतार को बनाये रखा। किसान को फसल का लाभकारी मूल्य मिलना ही चाहिए। नकुड तहसील मे पोपलर का उत्पादन बडे पैमाने पर होता है। पंरतु तहसील क्षेत्र मे पोपलर को बाजार उपलब्ध नंही है । इसलिये किसान यमुनानगर मे ओने पोने दाम पर पोपलर बेचने को बजबूर है। तहसील क्षेत्र में प्लाईवुड प्रोडक्शन की अपार संभावनाऐ है। सरकार इस दिशा मे निवेश लाने पर विचार करे। जिससे क्षेत्र का विकास होगा तथा सरकार को राजस्व मिलेगां । इसके अलावा नकुड क्षेत्र मे पर्यटन को भी बढावा दिया जाना चाहिए। एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि वे आम जन के सुझाव को सरकार तक पंहुचाने का काम करेगे। जिससे ये अमूल्य सुझाव प्रदेश के विकास मे काम आ सके।

इस मौके पर संजीव चैधरी, डा0राजबीरसिंह, बशेश्वर दयाल गोयल, रामेश्वर प्रसाद धीमान, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चै0 यशपासिंह, केएलजीएम इंटर कालेज के प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा, प्रदीप चैधरी, महीपालसिंह एडवोकेट, सुधीर कुमार, धर्मदास , राजबीरसिंह, रतनसिंह, आदि उपस्थित रहे।