स्थापना दिवस पर छात्र हितों की रक्षा का संकल्प
सहारनपुर [24CN]। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया का 52वां स्थापना दिवस उमंग के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं की समस्याओं के खिलाफ मजबूती से संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। स्थानीय रेलवे रोड स्थित मेजर जयपाल सिंह भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से संगठन का ध्वजारोहण कर क्रांति गीत के साथ शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कामरेड सागर गौतम ने कहा कि स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया स्कूल व कालेज में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का इस्तेमाल सरकार हथियार के तौर पर कर रही है जिसका परिणाम है कि तमाम विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली लागू कर फीस तीन से छह गुणा बढ़ा दी गई है।
कामरेड कार्तिक ने कहा कि नई शिक्षा नीति बहुत से छात्र-छात्राओं को शिक्षा से वंचित करने का काम करेगी। इसलिए फेडरेशन लगातार नई शिक्षा नीति का विरोध करने का काम कर रही है। इस दौरान विशाल, टीकम, आर्या, आरव, अजय, उस्मान, आमिर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।