त्रिवेणी शुगर मिल में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर ली पर्यावरण सुरक्षित रखने की शपथ

त्रिवेणी शुगर मिल में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर ली पर्यावरण सुरक्षित रखने की शपथ
  •  गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर त्रिवेणी शुगर मिल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मिल अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ ली। साथ ही आग बुझाने के तरीके भी बताए गए।

देवबंद [24CN] : चीनी मिल परिसर में हुए कार्यक्रम में उपाध्यक्ष दीनानाथ मिश्र ने कहा कि हमें अपने जीवन को सुरक्षित रखने के प्रति सदैव सचेत रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराते कराई। जयपाल सिंह राणा ने कर्मचारियों से किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाने तथा आपसी सौहार्द के साथ कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान फायरमैन विनोद कुमार द्वारा आग बुझाने का प्रदर्शन किया गया और आग बुझाने के उपाय सुझाए गए। महाप्रबंधक (वित्त) दिनेश गर्ग, महाप्रबंधक (इंजीनियर) पीएसवीएस रेड्डी, सुरक्षा अधिकारी विरेंद्र कुमार, भोपाल सिंह, गुरुचरण शर्मा, राजीव त्यागी, आरके मित्तल, दीपक शुक्ला, धीरज पुंडीर, आरके जैन, आरकेके सिंह, अनिल कुमार, अनवर सिंह, गिरीश कोहली, सेठपाल सिंह व प्रमोद शाही आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia