देवबंद में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

देवबंद में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया
  •  वन महोत्सव के दौरान पौधारोपण करते उपजिलाधिकारी दीपक कुुमार व सीओं रामकरण सिंह

देवबंद [24CN]: वन महोत्सव के अंतर्गत क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। स्कूल-कॉलेजों में रोपण किए गए पौधों की देख रेख की जिम्मेदारी विद्यार्थियों को दी गई।

मंगलवार को एसडीएम दीपक कुमार, सीओ रामकरण, इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा व पालिका के अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार रॉय ने मोहल्ला खानकाह स्थित इंदिरा पार्क में पौधरोपण किया। एसडीएम ने कहा कि पेड हमारे जीवन के लिए जरुरी हैं। इसलिए अधिक से अधिक पौधा रोपण किया जाए। इसमें पालिकाध्यक्ष पुत्र जमाल अंसारी, सभासद शराफत मलिक, डा. वाहिद, कादिर अंसारी, विजय कुच्छल आदि मौजूद रहे। श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज में प्रधानाचार्य अरुण गोयल ने पौधरोपण कर पेड़ों का महत्व बताते हुए कहा कि वृक्षों से हमें जहां शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है। वहीं वातावरण भी हराभरा रहता है। जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सचिव डा. अनवर सईद व प्रशासनिक अधिकारी डा. अख्तर सईद ने पौधरोपण किया।

इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को पेड़ों के संरक्षण करने का संकल्प दिलाया। सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल, देवबंद यूनानी मेडिकल कालेज, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीआर कॉलेज में पौधरोपण किया गया। सचिव जर्नादन दास त्यागी ने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आह्वान किया। इसमें अंजर उस्मानी, अरुण कुमार, निधि त्यागी आदि मौजूद रहे। कपूरी गोविंदपुर स्थित राजकीय मॉडल महाविद्यालय में प्राचार्य डा. मनीष कुमार अग्रवाल सहित अध्यापकों व विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रांगण में पौधरोपण किया। इसमें डा. लता शर्मा, डा. त्रिसुख, डा. रेणू, डा. पूर्णिमा, डा. गौरव भट्ट, डा. प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे। एचएवी इंटर कालेज में भी पौधरोपण किया गया।