कार्मिकों को दिलाई न दहेज लेने, न देने की शपथ

कार्मिकों को दिलाई न दहेज लेने, न देने की शपथ
  • सहारनपुर में जिला प्रोबेशन कार्यालय शपथ लेते कार्मिक।

सहारनपुर। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में समस्त कार्मिकों को न दहेज लेने, ना दहेज देने की शपथ दिलायी गयी।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए  जनपद में एक विशेष कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न स्कूल-कालेजों एवं कार्यालयों में दहेज प्रतिषेध की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सीएचएल एवं ओएससी तथा यूनिट 1, 2  द्वारा भी अपने-अपने कार्यालयों में दहेज प्रतिषेध की शपथ दिलायी गयी तथा उच्च शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा जिला बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों व कॉलेजों में भी दहेज प्रतिषेध की शपथ व महिला हिंसा पर रैली व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।