मेरठ जोन अन्तरजनपदीय जूडो, बुशु, ताइक्वांडों, कराटे एवं पेंचक सिलॉट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
- सहारनपुर में प्रतियोगिता में खिलाड़ियांे से परिचय प्राप्त करते एसएसपी व मार्च फास्ट को सलामी देते एसएसपी
सहारनपुर। मेरठ जोन की 27वीं अन्तरजनपदीय पुलिस जूडो, बुशु, ताइक्वांडों, कराटे एवं पेंचक सिलॉट प्रतियोगिता में जोन के अंतर्गत वाले जनपदों के महिला व पुरूष खिलाड़ियांे ने अपनी खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया।
स्थानीय डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने किया। प्रतियोगिता के ताईक्वांडो स्पर्धा के पुरूष वर्ग के 63 किग्रा.भार में मोहित सहारनपुर ने प्रथम, नरेश मेरठ ने द्वितीय, नितेश बुलंदशहर ने तृतीय स्थान, 68 किग्रा.भार में सुरेन्द्र कुमार सहारनपुर ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि 74 किग्रा.भार में जसपाल गाजियाबाद ने प्रथम, अल्ताफ बुलन्दशहर ने द्वितीय, सुरेन्द्र मेरठ ने तृतीय तथा भार वर्ग 80 किग्रा सचिन मेरठ ने प्रथम, सेठपाल गाजियाबाद ने द्वितीय व विनित मेरठ व अश्विनी बागपत ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इसके अलावा 87 किग्रा भार वर्ग में गुलशन गाजियाबाद ने प्रथम, अंकित सहारनपुर ने द्वितीय व अनुज मेरठ ने तृतीय स्थान तथा 87$ किग्रा में जयदेव बुलन्दशहर ने पहला, विपिन गाजियाबाद ने दूसरा, मनोज मरेठ व राहुल हापुड़ ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग के 46 किग्रा भार वर्ग में पूजा राघव मेरठ ने प्रथम, वर्षा सहारनपुर ने द्वितीय, 49 किग्रा दीपा सहारनपुर ने पहला, बेबी बागपत ने दूसरा, 53 किग्रा भार वर्ग में अनीशा सहारनपुर ने प्रथम, सोनिया गौतमबुद्धनगर ने द्वितीय, 57 किग्रा में पूजा मेरठ ने प्रथम व राखी गौतमबुद्धनगर ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि 62 किग्रा भार में गीता गाजियाबाद ने प्रथम, मीना मेरठ ने द्वितीय, 67 किग्रा भार वर्ग मंे रजनी बागपत ने पहला, 73 किग्रा भार वर्ग मंे खुशबू यादव मेरठ ने प्रथम, 73 से अधिक किग्रा भार वर्ग मंे पूनम रानी गौतमबुद्ध नगर ने प्रथम स्थान हासिल किया।
कराटे प्रतियोगिता के पुरूष 68 किग्रा भार वर्ग मंे धीरज गाजियाबाद ने प्रथम, अंकित सहारनपुर ने द्वितीय, अभिषेक मेरठ ने तृतीय, 75 किग्रा भार वर्ग मंे आदेश सहारनपुर ने प्रथम, विनित तोमर सहारनपुर ने द्वितीय व 84 किग्रा भार वर्ग मंे अश्विनी कुमार बागपत ने पहला, प्रदीप हापुड़ ने दूसरा, 84 से अधिक किग्रा भार वर्ग मंे मुकेश डबास हापुड़ ने प्रथम, जितेन्द्र गौतमबुद्ध नगर ने द्वितीय व अमित हापुड़ ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के महिला 45 किग्रा भार वर्ग मंे हुमा सहारनपुर ने पहला, 50 किग्रा भार वर्ग तनु गाजियाबाद ने प्रथम, दीपा सहारनपुर ने द्वितीय, 55 किग्रा भार वर्ग में राखी गौतमबुद्ध नगर प्रथम, शीतल गाजियाबाद द्वितीय, 61 किग्रा में गरिमा बागपत ने पहला, स्वाति गाजियाबाद ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा 68 किग्रा महिला में रविता गाजियाबाद ने प्रथम, संतोष सिंधू बुलंदशहर ने द्वितीय, 60 किग्रा से अधिक भार वर्ग मंे पूनम बुलंदशहर ने पहला, हितेश गाजियाबाद ने दूसरा स्थान हासिल किया।
कराटे काता के पुरूष 84 किग्रा भार वर्ग में अश्विनी कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में पेंचक सिलाट के पुरूष 60 से 65 किग्रा में अतुल गाजियाबाद ने प्रथम, मोहित चौहान सहारनपुर ने द्वितीय, 65 से 70 किग्रा भार वर्ग मंे हेमन्त बागपत ने पहला, प्रवीन सहारनपुर ने दूसरा, विनित गाजियाबाद ने तीसरा, 70 से 75 में रविकांत गाजियाबाद ने प्रथम, प्रवेन्द्र मु.नगर ने द्वितीय, अमित बागपत ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि 75 से 80 किग्रा में अरूण सहारनपुर ने प्रथम, विनित सहारनपुर ने द्वितीय, 80 से 85 में निशांत सहारनपुर ने पहला, हरिओम मेरठ ने दूसरा, रामकुमार गौतमबुद्ध नगर ने तीसरा, 85 से 90 किग्रा भार वर्ग मंे आयुष तोमर सहारनपुर ने प्रथम, सोहन मेरठ ने द्वितीय, 90 से 95 में नवीन गाजियाबाद ने पहला, अमित हापुड़ ने दूसरा, सुमित मेरठ ने तीसरा, 95 से 110 किग्रा में सुनील डागर मेरठ ने प्रथम, मोहित सहारनपुर ने द्वितीय स्थान तथा 110 किग्रा से अधिक भार वर्ग मंे मनोज मेरठ ने प्रथम, अरविंद सहारनपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। महिला के 45 से 50 किग्रा भार वर्ग मंे दीपा सहारनपुर ने प्रथम, श्वेता मेरठ ने दूसरा, 50 से 55 किग्रा में संगीता मु.नगर ने प्रथम, 55-60 वर्ग में सुमन सिंह सहारनपुर ने पहला, बेबी बागपत ने दूसरा, गरिमा बागपत ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इसके अलावा 60 से 65 किग्रा भार वर्ग मंे संदीपा बागपत ने प्रथम, मीना देवी मेरठ ने द्वितीय, 65 से 70 ज्योति मु.नगर ने पहला, पूजा सैनी मेरठ ने दूसरा, 70 से 75 किग्रा में मीरा हापुड ने प्रथम तथा 75 से 80 किग्रा भार वर्ग मंे आकांक्षा चौधरी सहारनपुर ने पहला स्थान हासिल किया। इस दौरान एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, सीएफओ प्रताप सिंह, सीओ एलआईयू मनोज कुमार, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुश्री प्रिया यादव, प्रतिसार निरीक्षक वीरेन्द्र बहादुर के अलावा अर्न्तराष्ट्रीय रेफरी जूडो दीपक गुप्ता,नेशनल वुशू कोच सोनवीर सिहं, नेशनल रेफरी ताइक्वाण्डो श्रीमति प्रियंका चौहान, जिला पेंचक सिलाट संघ के सचिव पंकज कुमार, जिला कराटे संघ के सचिव नन्द किशोर आदि मौजूद रहे।