पी.एम. श्री जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना है पीएम श्री विद्यालय: जसवंत सैनी
पीएम श्री विद्यालय करेंगे मुख्यमंत्री योगी के सपनों को साकार: अजय सिंह
सहारनपुर। पी.एम. श्री विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलांे के बच्चो ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेता बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित पी.एम. श्री विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी व महापौर डॉ.अजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित व कबूतर उड़ाकर किया। तत्पश्चात राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर बालक व बालिका दौड़ की शुरूआत की, जिसमें बालिका वर्ग में राधिका दलहेड़ी ने प्रथम, जूली सतपुरा ने द्वितीय व प्राची बुड्ढाखेड़ा ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि बालक वर्ग में हनी भोजपुर ने पहला, वंश जड़ौदाजद्द ने दूसरा व मुसव्विर तल्हेड़ी बुजुर्ग ने तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में कबड्डी बालिका प्रदेश स्तर में टिपरा रामपुर मनिहारान ने प्रथम, जबकि गोला फेंक बालक प्रदेश स्तर में अजहर कैलाशपुर ने पहला, चक्का फेंक प्रदेश स्तर में वरदान ताजपुर नागल ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के 200 मीटर दौड़ बालक प्राइमरी स्तर में लविश मायापुर रूपपुर, बालिका प्राइमरी स्तर छवि ढकदेवी, बालक उच्च प्राइमरी स्तर उवैश हसनपुर भलस्वा, बालिका में सपना नकुड़ ने प्रथम स्थान हासिल किया। खोखो प्रतियोगिता बालिका उच्च प्राइमरी उच्च प्रा.वि. रामपुर मनिहारान ने प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय तल्हेड़ी बुजुर्ग ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि पीएम श्री विद्यालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभाओं के विकास के लिए स्मार्ट कक्षाएं, डिजीटल प्रयोगशाला तथा खेल सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से बेहतर से बेहतर प्रयास करने का आह्वान किया। महापौर डॉ.अजय सिंह ने कहा कि यह कार्य यज्ञ से कम नहीं है। विद्यालयों में लागू ये योजनाएं मुख्यमंत्री योगी के संकल्प को पूरा करेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में पीएम श्री रामखेड़ी मु.बाद व यूपीएस रूपपुर मायापुर के बच्चो ने लोक नृत्य, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आधारित रंगारंग प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के समापन समारोह मंे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री कोमल, खंड शिक्षा अधिकारी अम्बिका प्रसाद ओझा ने विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी सढौली कदीम सहदेव गंगवार, व्यायाम शिक्षक अनिरूद्ध, डीसी समग्र शिक्षा कृपाल मलिक, सुशील शर्मा, रोजी अरोड़ा, गौरव सिंघल, वंदना मलिक, अनुज गुप्ता, आशा गौड़, राजेश शर्मा, प्रवेश कुमार, संदीप वर्मा, मोहित राणा, रविन्द्र पंवार, निशांत, ब्रजपाल, मनोज कुमार, अरविंद सिंह, राजेन्द्र कुमार, आकाश तोमर, विनेश यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे। मंच संचालन श्रद्धा वर्मा व अशोक रावल ने किया।