कुराश प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

- सहारनपुर में कुराश प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी।
सहारनपुर। जिला कुराश एसोसिएशन के तत्वावधान में आयेाजित जिलास्तरीय कुराश प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पाठशाला पब्लिक स्कूल ने प्रथम, आशा माडर्न इंटरनेशनल स्कूल ने द्वितीय व हाईलैंड कान्वेंट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनता रोड स्थित हाईलैंड कान्वेंट स्कूल में आयोजित कुराश प्रतियोगिता का उद्घाटन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विक्रांत कुमार, समाजसेवी आर. के. शर्मा व प्रधानाचार्य जसमीन कौर ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
जिलास्तरीय कुराश प्रतियोगिता में लगभग 190 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के 25 किग्रा भार वर्ग में हर्ष ने प्रथम, यश वद्र्धन ने द्वितीय, देवांश व अर्पित ने तृतीय, 30 किग्रा भार वर्ग में उमर अहमद ने पहला, समर नारंग ने दूसरा, शौर्य व संयम ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि 35 किग्रा भार वर्ग में देव वशिष्ठ ने प्रथम, वारिस ने द्वितीय, पारथ सिंघल व मौहम्मद आहद ने तृतीय तथा 40 किग्रा भार वर्ग में हिमांशु ने पहला, मौहम्मद जैद ने दूसरा, अंशुमन पुंडीर व गौतम राणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 45 किग्रा भार वर्ग में उज्जवल ने प्रथम, अर्श राव ने द्वितीय व गौतम ने तृतीय स्थान, 45 किग्रा भार वर्ग से अधिक में सत्यम ने पहला, सादान ने दूसरा, मोक्ष पुंडीर व शिवम ने तीसरा तथा 50 किग्रा भार वर्ग में शिवम ने प्रथम, यश ने द्वितीय, 55 किग्रा भार वर्ग में उत्तम सिंह ने पहला, अदीब ने दूसरा व विनय ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि 60 किग्रा भार वर्ग में मृत्युंजय ने प्रथम, अंशुल ने द्वितीय, 66 किग्रा भार वर्ग में अक्षय ने पहला, कानिश ने दूसरा, रिंकू व दुर्वेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में विक्रांत कुमार, जसमीन कौर व अमित चौधरी ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर मोहित शर्मा, अगमदीप, अंतरिक्ष, कुलभूषण, रजत, दिव्यांश, हिमांशी, अनिष्का, अक्षय, रॉकी, शबा, अर्चना आदि मौजूद रहे।