कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम
  • सहारनपुर में कबड्डी प्रतियोगिता में जोरआजमाइश करतीं खिलाड़ी।

सहारनपुर [24CN]। मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स कालेज की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की टीम ए ने बीए द्वितीय वर्ष की टीम को 48-37 से हराकर फाइनल खिताब पर कब्जा जमा लिया। मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गलर््ए कालेज में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्रीड़ा परिषद की सचिव डा. रीता बोरा ने टॉस द्वारा कराया।

प्रारम्भि मैचों में ओपन टीम ए ने बीए द्वितीय वर्ष टीम बी को संघर्षपूर्ण मैचमें 19-17 से पराजित कर दिया। दूसरे मैच में बीए तृतीय वर्ष की टीम ए ने बीए प्रथम वर्ष की टीम ए को एकतरफा मैच में 29-10 से हराने में सफलता हासिल कर ली। तृतीय मैच में बीए तृतीय वर्ष टीम ए ने बीए तृतीय वर्ष टीम बी को 40-10 से हराया। चौथे मैच में बीए प्रथम वर्ष टीम बी ने ओपन टीम बी को 37-27 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल में बीए तृतीय वर्ष टीम ए ने ओपन टीम ए को 41-17 से हरा दिया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में बीए द्वितीय वर्ष टीम ए ने बीए प्रथम वर्ष टीम बी को 42-24 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में बीए प्रथम वर्ष टीम बी ने ओपन टीम ए को संघर्षपूर्ण मैच में 46-41 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बीए तृतीय वर्ष टीम ए ने बीए द्वितीय वर्ष टीम ए को 48-37 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा. रीता बोरा, श्रीमती निधि सैनी व कु. शिखा रही। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि महिला महाविद्यालय बस्ती की प्राचार्य सुनीता द्विवेदी ने छात्राओं का उत्साहवद्र्धन किया। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या पंकज छाबड़ा, क्रीड़ा परिषद की सदस्य श्रीमती आशा पांडेय, डा. जया, डा. गुंजन त्रिपाठी, श्रीमती ज्योति यादव, कु. पूजा देशवाल, कु. ललिता, कु. शिवा नाज आदि मौजूद रही।