वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम
  • सहारनपुर में जेवी कालेज में दौड़ प्रतियोगिता में पसीना बहाते खिलाड़ी।

सहारनपुर [24CN] । जेवी जैन कालेज की वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। स्थानीय जेवी जैन कालेज के क्रीड़ा मैदान में वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन आयुष्मान योजना भारत के प्रभारी डा. सुशील गुप्ता ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करके किया। इस दौरान खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि इस महामारी के दौर में व्यक्ति जितना स्वस्थ रहेगा उतना ही निरोग रहेगा।

नगर निगम के पार्षद अमित त्यागी ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में खेल मनोरंजन तथा स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम साधन है। प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में काजल प्रथम, प्रिंयका ने द्वितीय व श्वाति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शरद पंवार ने पहला, अजय ने दूसरा, विशाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अंजलि शर्मा ने प्रथम, नाजिया ने द्वितीय, श्रुति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 1500 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में मोंटी पंवार ने प्रथम, प्रिंस राणा ने द्वितीय व अमन ने तृतीय तथा 1500 मीटर के बालिका वर्ग में प्रीति ने पहला, नेहा सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया।

शॉटपुट बालक वर्ग में अनुज चौधरी ने प्रथम, कमल चौधरी ने द्वितीय, विशाल चौधरी ने तृतीय तथा शॉटपुट बालिका वर्ग में नेहा सिंह ने पहला, वृत्तिका त्यागी ने दूसरा, रश्मि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जूली पुंडीर, अनुज चौधरी व मोहित शर्मा मौजूद रहे। प्रतियोगिता के दौरान प्राचार्य डा. वकुल बंसल, डा. हरिओम गुप्ता, डा. संदीप गुप्ता, डा. पंकज गुप्ता, डा. मुकेश कुमार, डा. शुभ्रा चतुर्वेदी, डा. पूनम शर्मा डा. नेहा, डा. लोकेश, डा. राजकुमार, डा. महेश कुमार, डा. अनुजा अग्रवाल, डा. धर्मेंद्र, डा. वी. पी. एस. टोपाल, डा. ममता सिंघल, डा. नीरज, डा. हरवीर सिंह, पोपन कुमार, नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।