लिक्विड खाद से लहलहायेंगे डिवाइडरों के पौधे

लिक्विड खाद से लहलहायेंगे डिवाइडरों के पौधे
  • सहारनपुर में बेहट रोड एमआरएफ सेंटर पर लिक्विड खाद के ड्रम सहायक नगरायुक्त को सौंपते स्पेस सोसायटी के मदन भारती।

सहारनपुर। आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से नगर निगम अधिक से अधिक घरों से डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित कर उससे जैविक खाद बना रहा है। यह जैविक खाद सूखी खाद के अलावा लिक्विड (तरल) रुप में भी बनायी जा रही है। निगम के सहयोगी एक एनजीओ स्पेस सोसायटी ने कूड़े से लिक्विड रुप में बनायी गयी एक हजार लीटर खाद से भरे ड्रम आज बेहट रोड स्थित एमआरएफ सेंटर पर सहायक नगरायुक्त को सौंपे।

सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया स्वच्छता अभियान के तहत आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित कर एमआरएफ सेंटरों पर लाया जा रहा है जहां गत्ता, लोहा, टीन, कागज, कांच आदि के रुप में उसका अलग-अलग पृथक्करण किया जाता है। गीली खाद से जैविक खाद तैयार की जा रही है और बाकि कचरे को पुर्नचक्रण के लिए भेज रहा है। उन्होंने बताया कि गीले कचरे का जैविक उपचार कर उससे बनायी गयी एक हजार लिक्विड खाद स्पेस सोसायटी द्वारा नगर निगम को दी गयी है। इसका उपयोग गांधी पार्क के पौधों व क्यारियों के अलावा शहर के डिवाइडरों में लगाये गए पौधों में किया जायेगा।

स्पेस सोसायटी के निदेशक परियोजना मदन भारती ने बताया कि उक्त एक हजार लिक्विड खाद पांच वार्डो से एकत्रित किये गए करीब दो हजार क्विटंल कूड़े के पृथक्करण व जैविक उपचार से तैयार की गयी है। इससे पूर्व गत वर्ष भी उनकी सोसायटी द्वारा 800 लीटर लिक्विड खाद तैयार कर निगम को दी गयी थी।