विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में किया पौधारोपण
  • सहारनपुर के गांव रेड़ीमलकपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में पौधारोहण करते सोसायटी के पदाधिकारी एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि।

सहारनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में नेचुरल एनवायरमेंटल अवेर्नेस सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के साथ पौधारोपण किया गया।

देहरादून रोड स्थित रविदास छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सोसायटी के चेयरमैन व पर्यावरण विशेषज्ञ कमल कश्यप ने कहा कि आज भारत में पेड़ों की संख्या में बहुत ज्यादा गिरावट आई है। इसलिए हमारी ऋतुएं इससे प्रभावित हो रही हैं तथा तापमान लगातार बढ़ रहा है। हमारे गलेशियर विलुप्त होते जा रहे हैं। ऐसे में हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है। उन्होंने आह्वान किया कि कम से कम हर व्यक्ति को अपने जीवन में दो पौधे अवश्य रोपित करना चाहिए जो आगे चलकर पेड़ बनेंगे और हमारे लिए आक्सीजन बैंक का काम करेंगे। सोसायटी के महासचिव जय कुमार ने कहा कि आज के युग में प्लास्टिक का प्रयोग बहुत अधिक मात्रा में हो रहा है जो मानव जीवन के साथ-साथ पशु-पक्षियों व समस्त पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है।

इस अवसर पर अनिकेत, आदित्य, अंग्रेज, विजय, योगेश, सुधांशु, अंकित, मुकेश, राघव, श्रीधर आदि मौजूद रहे। उधर रेड़ीमलकपुर स्थित प्राइमरी विद्यालय व रविदास मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमित प्रधान ने कहा कि आज के समय में हम लोग लगातार पानी का दोहन कर रहे हैं। जल है तो जीवन है। जितना हो सके हमें जल बचाने पर कार्य करना होगा। दूषित पर्यावरण के चलते पशु-पक्षी भी विलुप्त होने के कगार पर हैं। इस अवसर पर मोहित, पहल सिंह, सौतम, लालसिंह, सावन, अंशुल, रघुवीर, बृजपाल, हरिओम, मोहित पाल आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Jamia Tibbia