सिरसका मे शमशान घाट पर किया गया वृक्षारोपण

नकुड 5 जुन इंद्रेश। सिरसका मे ग्रामीणो ने वनविभाग के कर्मचारियो के साथ मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने के लिये कदम आगे बढाये है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जसमेर सिंह बोध ने बताया कि इस मौके पर गांव के शमशान घाट पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम मे वनविभाग के कर्मचारियेा के अलावा रजत कुमार , बृजपाल सिंह , शुभमकुमार सहित कई ग्रामीणो ने भागेदारी की।