शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
![शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/03/Untitled-3-24.jpg)
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 29-03-2022 में विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के द्वारा स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के सिविल विभाग में एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे आइज़ेल इन्फ्रॉस्चर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी दिल्ली द्वारा एक हाइब्रिड मोड में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए सर्वप्रथम एक विषय “ग्रूमिंग यंग प्रोफेशनल टू बी फ्यूचर रेडी “ पर संवाद किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) श्री कांत गुप्ता ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्रों का स्वागत करते हुए किया। जिसमे प्रो.(डॉ.) श्री कांत गुप्ता ने सभी छात्रों को दिनभर में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया तथा छात्रों का मार्गदर्शन भी किया।
तत्पश्चात आइज़ेल कंपनी के सलाहाकार श्री रवींद्र गर्ग ने छात्रों को इंडस्ट्री के जॉब प्रोफाइल के तथ्यों पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को भविष्य में अच्छी कार्य योजना के साथ कार्य करने सम्बन्धी निर्देश भी दिए, जिससे छात्रों में कार्य के प्रति समय का पाबंद रहना, ईमानदार होना, भरोसेमंद आदि कौशलों पर भी कार्य करने हेतु सुझाव भी दिए।
इस हाइब्रिड मोड “ग्रूमिंग यंग प्रोफेशनल टू बी फ्यूचर रेडी” कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह एवं मेरठ के छात्रों ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड द्वारा प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
तत्पश्चात आइज़ेल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अम्बर मित्तल एवं तकनीकी सलाहकार श्री रवींद्र गर्ग ने साक्षात्कार की प्रथम प्रक्रिया में सिविल विभाग के 14 छात्रों को शॉर्टलिस्टेड किया। दिन के अंत तक साक्षात्कार की अंतिम प्रक्रिया में आइज़ेल कंपनी के लिए 5 छात्रों का चयन हुआ। चयनित छात्रों के नाम क्रमशः गुफरान, फारूख अहमद, विवेक कुमार गुर्जर, अंकुश कटारिया, अक्षय पाल, है।
कार्यक्रम के अंत में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं साक्षात्कार करने वाली पूरी टीम को धन्यवाद दिया एवं चयनित छात्रों को उज्जवल भविष्य की अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों को एक नई ऊर्जा मिलती है और साथ ही साथ भविष्य का मार्ग भी प्रशस्त होता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. जसवीर राणा, डॉ. योगेश शर्मा, अजय शर्मा, मुकेश गौतम, महेंद्र कुमार, शोएब हुसैन, हामिद अली, नितिन कुमार आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।