कवर्धा में खाई में गिरी मजदूरों से भरी पिकअप, 15 की मौत; कुल 25 लोग थे सवार
कवर्धा। कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पिकअप खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल 25 लोग सवार थे।
मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि पिकअप सवार मजदूर तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे। घटना बाहपानी ग्राम के पास हुई। पुलिस की टीम अभी घटनास्थल पर पहुंची है।