shobhit University Gangoh
 

मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चिकित्सक कार्य करें – डाॅ0 अनिता जोशी

मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चिकित्सक कार्य करें – डाॅ0 अनिता जोशी
  • अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा0 अनिता जोशी ने कहा कि हमे प्रयास करने चाहिए कि मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए परिवार नियोजन सेवाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। उन्होने कहा कि सामुदायिक व प्राइमरी हैल्थ संेटर के प्रभारी इस दिशा में बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।

सहारनपुर [24CN] । डा0 अनिता जोशी आज यहां एस0बी0डी0 पुरूष जिला चिकित्सालय परिसर में “खुशहाल परिवार दिवस” का शुभारम्भ करते हुए यह बात कही। उन्होंने सभी चिकित्सकों को कहा कि परिवार नियोजन के प्रति आमजन को जागरूक किया जाए। साथ ही परिवार नियोजन के बारे में भ्रांतियों को भी दूर किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0एस0 सोढी ने अवगत कराया गया कि प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस जनपद की स्वास्थ्य इकाईयों पर मनाया जायेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन में परिवार नियोजन की जागरूकता तथा स्वीकार्यता को बढाना है।

डा0 आभा वर्मा प्रमुख अधीक्षक एस0बी0डी0 जिला चिकित्सालय द्वारा बताया गया कि बढती हुई जनसंख्या वर्तमान में बहुत बडी समस्या है इसे रोकना अत्यन्त आवश्यक है। जिस हेतु परिवार कल्याण सेवाओं का प्रचार-प्रचार कर लोगो को परिवार कल्याण की सेवाये लेने हेतु प्रोत्साहित करना बहुत जरूरी है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल परिवार कल्याण डा0 विक्रम सिंह पुण्डीर द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद सहारनपुर में हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, एस0बी0डी0 जिला पुरूष चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय में परिवार कल्याण की सेवायें प्रदान की जायेगी तथा दिनांक 21 नवम्बर 2020 से 04 दिसम्बर 2020 तक जनपद सहारनपुर में एन0एस0वी0 पखवाडा मनाया जायेगा।
इस अवसर पर डा0 संजय यादव, डा0 के0पी0सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, खालिद हुसैन, प्रमोद चेतल (डी0एफ0पी0एस0), श्री विराट सिंह, श्री शशि सैनी, श्री देवकुमार व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia