PF Interest Rate: पीएफ की ब्याज दर 8.5 प्रतिशत ही रहेगी, कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली। सेवानिवृत्ति कोष प्रबंधन निकाय ईपीएफओ वित्त वर्ष 2020-21 के लिये भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर की घोषणा आज चार मार्च को कर दिया है। ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी मंडल की श्रीनगर में बैठक में ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया गया। ईपीएफओ पिछले साल की तरह इस बार भी 8.50 फीसदी ब्याज देगा।
बैठक से पहले आशंका जताई जा रही थी कि ईपीएफओ 8.50 फीसद ब्याज नहीं देगा। हालांकि 8.50 फीसदी के ब्याज का ऐलान होने के बाद भी केवाईसी का मिलान न होने की वजह से ईपीएफओ के 40 लाख सब्सक्राइबर के खाते में समय पर पैसा क्रेडिट नहीं हो पाया था।