यूपी में महंगा तो बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या हैं तेल के रेट
कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच भारत में भी रोजाना तेल के दाम बदल रहे हैं. मंगलवार को भी देश के कई शहरों में तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि यूपी के ज्यादातर शहरों में आज भी तेल की कीमतों में इजाफा.
New Delhi: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार (8 अगस्त) को भी देश के कई शहरों में तेल के दाम में बदलाव देखा गया. वहीं कच्चे तेल की कीमतों में मामूली इजाफा दर्ज किया गया. डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) के दाम 0.02 फीसदी बढ़कर 81.96 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.06 फीसदी की गिरावट के बाद 85.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. मंगलवार को यूपी के ज्यादातर शहरों में तेल की कीमतों में इजाफा देखा गया. जबकि देश के चारों महानगरों में आज भी ईंधन के दाम स्थिर है.
यूपी के इन शहरों में बदले तेल के दाम
नोएडा में पेट्रोल की कीमतों में आज (मंगलवार) पेट्रोल की कीमत 27 पैसे गिरकर 96.65 रुपये प्रति लीटर पर आ गई. जबकि डीजल का भाव नोएडा में 26 पैसे कम होकर 89.82 रुपये प्रति रुपये बिक रहा है. वहीं लखनऊ में पेट्रोल चार पैसे चढ़कर 96.47 रुपये प्रति लीटर तो डीजल तीन पैसे महंगा होकर 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 43-42 पैसे लीटर कम होकर 96.66-89.86 रुपये प्रति लीटर पर आ गए. वहीं वाराणसी में पेट्रोल-डीजल के दाम 45-45 पैसे बढ़कर 97.26 और 90.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमत 7-7 पैसे कम होकर 96.74 और 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गई.
बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल
बिहार के बांका में पेट्रोल के दाम 34 और डीजल के दाम में 31 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. अब यहां तेल क्रमशः 108 और 94.74 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमशः 88 और 82 पैसे कम हुई हैं. अब यहां पेट्रोल 107.24 रुपये लीटर तो डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. सहरसा में पेट्रोल-डीजल 8-8 पैसे सस्ता हुआ है. अब यहां पेट्रोल की कीमत 108.07 और डीजल का भाव 94.79 रुपये लीटर हो गया है.
ये के चारों महानगरों में ये हैं तेल के दाम
दिल्ली समेत देश के प्रमुख चारों महानगरों में आज भी तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 तो डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये तो डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.73 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.33 रुपये लीटर मिल रहा है.