आवारा कुत्ते के हमले में व्यक्ति घायल

देवबंद। मोहल्ला शाहजीलाल निवासी असद सिद्दीकी को आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। जिन्हें परिजनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

असद सिद्दीकी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे वह मोहल्ला नीम तला स्थित कार्यालय से घर लौट रहे थे, जैसे ही वह बाहर निकले आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। पैर में काट लेने से वह घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया। बाद में परिजनों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें, कि नगर में आवारा कुत्ते आए दिन लोगों पर हमलावर हो रहे हैं। अनेक बार नगरवासी प्रशासन से इन्हें पकड़वाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।


Leave a Reply