व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- सहारनपुर में घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
सहारनपुर [24CN] । थाना गागलहेड़ी क्षेत्रांतर्गत गांव खडख़ड़ी में एक व्यक्ति ने देर शाम खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गागलहेड़ी क्षेत्रांतर्गत गांव खडख़ड़ी में 50 वर्षीय व्यक्ति जगदीश ने शाम करीब आठ बजे एक बारह बोर की अवैध बंदूक से अपने ही घर पर खुद के सीने में गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिजनों सहित गांव के लोग मौके पर एकत्र हो गए तथा मामले की जानकारी थाना गागलहेड़ी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की। थाना अध्यक्ष सतेन्द्र राय ने जानकारी देते हुए बताया की प्रथम दृष्टया मृतक जगदीश शराब का आदी था जिसने शराब के नशे मे अपने सीने पर गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
यह भी पढे >> UP Panchayat Chunav: लखनऊ समेत कई जिलों की आरक्षण लिस्ट जारी (24city.news)