लॉकडाउन में कुछ अन्य व्यवसायों की दुंकानों को भी खोलने की अनुंमति दी जाए: शीतल टण्डन

  • उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल ने भेजा मुंख्यमंत्री को ज्ञापन

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल से जुंड़े व्यापारियों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर फर्नीचर, कपडा व मशीनरी के साथ-साथ बच्चों की पढाई के लिए कापी, किताब, स्टेशनरी, इलेक्टानिक्स समेत सभी दुकानों को चार घंटे खोलने की मांग की है।

ज्ञापन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने बताया कि योगी सरकार द्वारा में प्रदेश में कोविड-19 जैसी महामारी के दौर में काफी हद तक प्रदेशवासियों को राहत देने का कार्य किया जा रहा है और मरीजों की संख्या भी दिन प्रतिदिन घटती जा रही है और वैश्विक महामारी से लडऩे के लिए प्रदेश भर में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है वो सराहनीय व अतुलनीय है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल भी मॉस्क नहीं तो सामान नहीं अभियान चला करके मास्क पहनने वाले लोगों को ही समान दे ऐसी जनजागरण कर रहा है।

श्री टण्डन ने कहा कि वर्तमान समय शादी-बारात का चल रहा है। अधिकांश परिवारों को कोई ना कोई जनहानि हुई है किसी के घर में परम्परागत तरीके से तेरहवीं है किसी को अंतिम संस्कार की विधि सम्पन्न करानी है, इसके लिए आवश्यक वस्तुओं की जरूरत रहती है। बहुत से उद्योग भी चल रहे हैं जिसमें उनसे सम्बन्धित मशीनरी पार्ट ना होने की वजह से वो उद्योग बंद हो रहे हैं, जिससे बहुत से श्रमिक बेरोजगारी व पलायन की स्थिति में आ गये हैं। ज्ञापन में फर्नीचर, कपडा व मशीनरी के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई के लिए कापी, किताब, स्टेशनरी, इलेक्टानिक्स समेत सभी दुकानों को चार घंटे खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग की गयी है।

वर्तमान में लाकडाउन अवधि में जिला प्रशासन द्वारा दैनिक उपयोग की दुकानें जैसे सब्जी, फल, दूध, दवाई, किरयाना तथा कृषि से सम्बन्धित समान की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रात: 7 से 12 बजे तक दी जा रही है, इससे उपभोक्ताओं को बहुत राहत मिली है। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में मुख्य रूप जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री संजय भसीन, जिला कोषाध्यक्ष अनिल गर्ग, मेजर एस. के. सूरी, रमेश अरोड़ा, पवन गोयल, रमेश डावर, राजीव अग्रवाल, बलदेवराज खुंगर, ललित पोपली, संजय महेश्वरी, कर्नल संजय मिड्ढा, अशोक मलिक, विकम कपूर प्रमुख रहे।