5जी नेटवर्क रेडिएशन से लोग हो जाएंगे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त

5जी नेटवर्क रेडिएशन से लोग हो जाएंगे गंभीर बीमारियों से ग्रस्त
  •  देवबंद एसडीएम के स्टेनो को ज्ञापन देते रामलीला मैदान के आसपास के इलाकों के लोग।

देवबंद [24CN] : रामलीला मैदान में खड़े मोबाइल टावर को अब 5जी नेटवर्क के लिए तैयार किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने रोष जताया है। क्षेत्र के लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।

सपा जिला उपाध्यक्ष और सभासद पति तौफीक अहमद जग्गी के नेतृत्व में सोमवार को काफी संख्या में लोग उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम की गैरमौजूदगी में उनके स्टेनो को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बालाजी धाम रामलीला मैदान पर लंबे समय से टावर लगा हुआ है। घनी आबादी के बीच लगे इस टावर का पहले से ही लोग विरोध करते आ रहे है। अब उक्त टावर से 5जी नेटवर्क दिए जाने की तैयारी की जा रही है। कोरोना काल में पहले से बीमारियों से घिरे लोगों के लिए यह टावर बेहद नुकसानदायक साबित होगा। क्योंकि इससे निकलने वाले रेडिएशन से गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बन जाएगा। मोबाइल कंपनी के अधिकारी क्षेत्रवासियों की सुनने को तैयार नहीं है। कानून के मुताबिक आबादी से 100 मीटर की दूरी पर टावर होना चाहिएए लेकिन यह टावर घनी आबादी के बीच में स्थित है। इसलिए जनहित में इसे रोका जाए। इस मौके पर नरेश कुमार, गुलशन, अशोक कुमार, विक्की, तुषार आदि मौजूद रहे।