धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों ने बिहारीगढ़ थाने में प्रदर्शन
- सहारनपुर में थाना बिहारीगढ़ में नारेबाजी करते धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यक्ति।
बिहारीगढ़ [24CN]। थाना बिहारीगढ़ क्षेत्रांतर्गत सुंदरपुर में देहरादून हाइवे के समीप एक सोसायटी में आवासीय प्लाट खरीदने के बाद धोखाधड़ी का शिकार हुए दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद बिहारीगढ़ थाने में पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा नवागत थाना प्रभारी बीनू सिंह से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई।
साईलोक वैलफेयर सोसायटी थापुल इस्माईलपुर से जुड़े दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, उत्तराखंड के देहरादून आदि कई शहरों के लगभग 150 लोग बिहारीगढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत सुंदरपुर में देहरादून हाइवे के समीप एक सोसायटी में आवासीय प्लाट खरीदने के बाद धोखाधड़ी के शिकार हो गए। इनमें से अधिकांश प्लाट खरीदने वाले व्यक्ति विगत तीन साल से अधिकारियों के कार्यालयों में चक्कर काटने के बाद अब दोबारा मंडलायुक्त, एसएसपी, सीओ सहित ज्वाइंट मैजिस्टेट बेहट से मिले और अपने साथ हुई धोखाधड़ी से अवगत कराया।
सोसायटी के लोगों का कहना था कि पांच साल पहले उन्हें जो प्लाट बेचे गए थे, उनकी रजिस्ट्री व बैनामा तो मिल गए परंतु कब्जा नहीं मिला। जिस कम्पनी ने हमें प्लाट बेचे थे, अब कम्पनी के लोग दोबारा उसी जमीन को अन्य लोगों को बेच रहे हैं। सोसायटी के रास्ते 30 से 40 फीट चौड़े बताकर अब आधे कर दिए गए हैं तथा उन्हें उनके प्लाटों पर निर्माण करने से रोका जा रहा है और तरह-तरह की धमकियां मिल रही हैं।
उनका कहना था कि हमारी मेहनत का धन प्लाट खरीदने में खर्च हो गया है और अब प्लाट पर कब्जा करने के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। थाना प्रभारी बीनू सिंह ने पीडि़तों को आश्वासन दिया कि वे आज ही थाने में हैं। एसएसपी द्वारा जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे उसी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शनकारियों में जितेंद्र चौहान दिल्ली, सतेंद्र कुमार, बाला देवी, कमल पाठक, विष्णु, हरीश रावत, नवीन रत्न, सरोज देवी, आकाश गंगवाल, हेमंत गौड़, आरबी शर्मा, उमेश पाल, अमित कुमार आदि लगभग 60 पीडि़त व्यक्ति शामिल रहे।