पार्षद के नेतृत्व में लोगों ने किया पौधारोपण

सहारनपुर [24CN] । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वार्ड 39 के पार्षद प्रदीप उपाध्याय के नेतृत्व में लोगों द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा क्षेत्रवासियों से अपने जीवन में एक पौधा लगाकर उसे अपने पुत्र की भांति पालने का आह्वान किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वार्ड 39 के पार्षद कार्यालय पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि हम प्रकृति के बेहद नजदीक रहते हैं तथा प्रकृति की पूजा करते हैं। इसी कारण चिपको आंदोलन की भी शुरूआत हुई थी। उन्होंने क्षेत्रवावासियों से अपील की कि वे विश्व पर्यावरण दिवस पर संकल्प लें कि हमारे घर में कोई भी मांगलिक कार्य हो तो उस दिन पौधा लगाकर उसे यादगार बना सकते हैं। हमारे जो पितृ नहीं रहे, उनके नाम का भी एक पौधा लगाकर उसे भी यादगार के रूप में रख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली है। इसलिए हमें इको सिस्टम रेस्टोरेशन के तहत पौधे लगाकर एवं पर्यावरण की सुरक्षा कर हमें प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने तथा इको सिस्टम के बढ़ते दबाव को कम करने की दिशा में विशेष ध्यान देना होगा। इस दौरान मा. बलजीत, सचिन बावरा, सचिन भारद्वाज, विशाल देव शर्मा, विशाल नामदेव, अजय कुमार, कमलजीत, नगर निगम के सुपरवाइजर कामिल मलिक, फरजाना, उर्वशी आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia