राजभर व सोनकर समाज के लोगों ने थामा रालोद का दामन

राजभर व सोनकर समाज के लोगों ने थामा रालोद का दामन
  • सहारनपुर में रालोद में शामिल होने वालों का स्वागत करते चौ. नीरपाल सिंह।

सहारनपुर [24CN]। राष्ट्रीय लोकदल की लोक संकल्प समिति के सदस्य व पूर्व राज्यमंत्री चौ. नीरपाल सिंह के समक्ष सोनकर व राजभर समाज के लोगों ने रालोद में शामिल होने की घोषणा की।

हकीकत नगर स्थित राष्ट्रीय लोकदल के शिविर कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सोनकर व राजभर समाज के लोगों ने शम्मी भारद्वाज व रिंकू सोनकर के नेतृत्व में रालोद की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चौ. नीरपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों, मजदूरों, गरीबों व मजलूमों की पार्टी है जिसमें सभी वर्ग, जाति व धर्म का सम्मान होता है। उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों को आश्वासन दिया कि उन्हें रालोद में पूरा मान-सम्मान दिलाने का काम किया जाएगा।

चौ. नीरपाल सिंह ने कहा कि रालोद का यह पैगाम उत्तर प्रदेश करेंगे जयंत चौधरी के नाम, अगली सरकार किसान, मजदूर व गरीबों की होगी जिसमें सभी को न्याय मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी व रालोद 2022 में मिलकर सरकार बनाएंगे जिसमें किसानों को न्याय, बेरोजगारों को रोजगार व मातृ शक्ति को सुरक्षा सहित उत्तर प्रदेश की जनता को सभी सुविधाएं मिलेंगी।

शम्मी भारद्वाज व रिंकू सोनकर ने कहा कि रालोद की आवाज गली-गली, मौहल्ले व घर-घर तक पहुंचाई जाएगी तथा जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत बनाया जाएगा। हर जगह यूथ की टोलियां बनाकर पार्टी का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस दौरान पंकज सोनकर, रोहित राजभर, सुरेश कुमार, राजकुमार, संजय कुमार, सपन कुमार, राजू भारद्वाज, कमल भारद्वाज, पिंटू सोनकर, सोनी, जयकुमार, अनिल कुमार, सतीश वाल्मीकि, अजय चौधरी, नरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे


विडियों समाचार