स्वदेशी अपनाकर चीन को टक्कर दे रहे भारत के लोग: कश्मीरी लाल
- स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में सोमवार को जहान गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विदेशी उत्पादों से परहेज करते हुए केवल स्वदेशी माल अपनाने पर ही जोर दिया गया।
देवबंद [24CN] : कार्यक्रम में मुख्य वक्ता स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कश्मीरी लाल ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि स्वदेशी क्यों जरूरी है और किस प्रकार स्वदेशी को अपनाकर भारत फिर से विश्व गुरु बन सकता है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी से ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा। अपने देश का सामान हम इस्तेमाल करें और विदेशों पर निर्भर न रहे। अपने देश के सामान की गुणवत्ता बने और अपनी संस्कृति का प्रचार हो।
स्वदेशी जागरण मंच इस उद्देश्य को लेकर कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हम स्वदेशी सामान अपनाकर चीन को भी टक्कर दे रहे है। इसलिए ही अब चीन के सामान का बहिष्कार भी देश के लोग करने लगे है। उम्मीद है कि स्वदेशी अपनाने से भारत का विश्व में बोलबाला होगा और फिर से हिंदुस्तान सोने की चिडिय़ा बनेगा। विधायक बृजेश सिंह ने भी स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। अनिल गुहारी, पं. अजय कुमार शर्मा, सतीश कुमार आदि ने भी विचार रखें। इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अजय शर्मा को जिला प्रचार प्रमुख व संजीव धीमान को जिला सहसंयोजक बनाया गया। संयोजक मानवेंद्र सिंह ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
