लोगों ने थाना प्रभारी से मिलकर की अमित उर्फ काला हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
- सहारनपुर के सरसावा में थाना परिसर में मौजूद लोगों की भीड़।
सरसावा। बड़ी संख्या में थाने पहुंचे लोगों ने अमित उर्फ काला हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना प्रभारी से मुलाकात कर 30 अक्टूबर तक हत्याकांड के खुलासे की चेतावनी दी। बता दें कि अमित उर्फ काला की हत्या को लेकर शुक्रवार सुबह सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग फुलों की रस्म के बाद एकजुट होकर सरसावा थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष से मुलाकात कर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और मामले के खुलासे की मांग की।
लोगों ने कहा कि घटना को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी है, जिससे समाज में गहरा रोष व्याप्त है। भीड़ ने पुलिस को 30 अक्टूबर तक खुलासा करने की खुली चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तय समय तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो समाज के लोग व्यापक प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस की जांच बड़ी तेजी से चल रही है, जल्दी हत्याकांड का खुलासा होगा कोई भी बक्शा नहीं जाएगा।
