लॉक डाउन खुलते ही टैक्स जमा कराने को निगम में उमड़े लोग

- सहारनपुर में नगर निगम में टैक्स खिडक़ी पर टैक्स जमा कराने के लिए लाइन में खड़े लोग।
सहारनपुर [24CN] । लॉकडाउन खुलते ही लोग हाउस टैक्स जमा करने के लिए नगर निगम में उमड़ पडेघ्। 30 जून तक ऑन लाइन टैक्स जमा करने पर 20 प्रतिशत तथा कैश काउंटर पर जमा करने पर निगम द्वारा 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने लोगों से 30 जून तक अपना हाउस टैक्स जमा कर 15 से 20 प्रतिशत तक छूट पाने की अपील की है। लॉकडाउन खुलने के पहले ही दिन भवन स्वामियों की नगर निगम में भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों की भीड़ को देखते हुए निगम द्वारा दो कैश काउंटर शुरु कराये गए। निगम द्वारा टैक्स में छूट का अधिक लाभ उठाने के लिए भवन स्वामियों में काफी उत्साह रहा।
कर अधीक्षक विनय शर्मा ने बताया कि हर रोज निगम के दोनों कैश काउंटर पर कार्यालय समय सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक टैक्स जमा कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभी तक ऑनलाइन व निगम की खिडक़ी पर करीब दो करोड़ रुपया टैक्स जमा कराया जा चुका है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने महानगर के लोगों से निगम द्वारा दी जा रही छूट का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कैश जमा कराने पर 15 प्रतिशत तथा ऑन लाइन जमा करने पर 20 प्रतिशत की छूट टैक्स में दी जा रही है। लेकिन ये छूट चालू वर्ष के टैक्स पर ही मिलेगी।
उन्होंने कहा कि लोग अपना टैक्स अधिक दिन पैंडिंग न रखे अन्यथा पिछले सालों के टैक्स पर उन्हें अतिरिक्त ब्याज भी देना पड़ेगा। नगरायुक्त ने कहा कि निगम महानगर के विकास का अपना दायित्व बखूबी निभा रहा है, लेकिन ये विकास का रथ तभी आगे बढ़ सकेगा जब शहर के लोग भी इसमें अपनी भागेदारी करें।