मौनी अमावस्या पर प्रयागराज आने वालों को नहीं देना होगा टोल टैक्स, योगी सरकार की मांग पर केंद्र का बड़ा फैसला
एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि प्रमुख स्नान पर करोड़ों लोग स्नान करने आते हैं ऐसे में उनके ऊपर किसी भी तरह का अतिरिक्त खर्च न पड़े, इसके अलावा जाम की समस्या से भी लोग बचें, जिसको लेकर यह निर्णय लिया गया है। प्रयागराज में लाला नगर, मुंगेरी, हर्रो,उमापुर, हंडिया, सहसो, सोरांव, नवाबगंज, कोखराज,रामनगर घसियारी पर टोल टैक्स लिया जाता है।
आज रात आठ बजे से व्यवस्था लागू
महाकुंभ में वाहनों के प्रवेश पर मौनी अमावस्या तक रोक
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई है। शनिवार को उमड़ी भीड़ के चलते मेला क्षेत्र में पैदल चलना भी दूभर हो गया था। तीर्थ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में सभी तरह के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहनों और साधु-संतों के वाहनों को प्रवेश की अनुमति रहेगी, लेकिन ऐसे साधु संत के वाहन ही मेले में जाएंगे जो वहां रह रहे हैं। इस दौरान मीडिया को छोड़कर अन्य किसी के पास मान्य नहीं रहेंगे।