सीएचसी पर बडी संख्या में कोविड वेक्सीनेशन के लिये पंहुच रहे है लोग

सीएचसी पर बडी संख्या में कोविड वेक्सीनेशन के लिये पंहुच रहे है लोग
  • सीएचसी पर वेक्सीन लगवाते आम जन

नकुड [इंद्रेश]। सामुदायिक चिकित्सका केंद्र में सैकंडो व्यक्तियो केा काविड वेक्सीन की बुस्टर डोज लगायी गयी।

कोविड के बढते खतरे के मददेनजर केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियो को बुस्टर डोज लगाने के निर्देश दिये है। जिसके बाद आम जन में भी जागरूकता बढी है। नतीजतन लोग स्ंवय ही सीएचसी पर वेक्सीन लगवाने के लिये पंहुच रहे है। सीएचसी प्रभारी डा0 अमनगोपाल ने बताया कि ब्रहस्पतिवार से सीएचसी पर कोविड वेक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है। जिसमे बडी सख्या में लोग भागेदारी कर बुस्टर डोज लगवा रहे है।