कोविड-19 के प्रति लोगों का लापरवाह होना बना है मामलों के बढ़ने की अहम वजह- IMA

कोविड-19 के प्रति लोगों का लापरवाह होना बना है मामलों के बढ़ने की अहम वजह- IMA

नई दिल्‍ली । भारत के कुछ राज्‍यों में कोविड-19 दोबारा से तेजी पकड़ रहा है। देश की राजधानी दिल्‍ली में तो इसकी तीसरी लहर की बात कही जा रही है। यहां पर बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मामले एक नया रिकार्ड कायम कर रहे हैं। बुधवार को यहां पर 8593 मामले सामने आए थे जबकि इसी दौरान 7264 ठीक भी हुए और 85 मरीजों की मौत भी हुई है। मौतों की ही बात करें तो दिल्‍ली में मौतों की दर में बढ़ोतरी देखी गई है। ये पहले जहां 1 फीसद से नीचे थी वहीं अब ये 1.57 फीसद हो चुकी है। दिल्‍ली के अलावा गुडगांव में भी रोज आने वाले मामलों की संख्‍या बढ़ रही है। इसके अलावा महाराष्‍ट्र समेत कुछ अन्‍य राज्‍यों में भी कोविड-19 के नए मामलों ने रफ्तार पकड़ी है। पहले इसको लेकर जो भविष्‍यवाणी की गई थी उसमें उत्‍तर भारत में शुरू होने वाले सर्द मौसम को एक बड़ी वजह बताया गया था।

दिल्‍ली स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डॉक्‍टर राजन शर्मा का कहना है कि कोविड-19 का जो ट्रेंड भारत में दिखाई दे रहा है वही दूसरे देशों में भी दिखाई दे रहा है। उनके मुताबिक मौसम में जो बदलाव हुआ है उसकी वजह कई जगहों पर प्रदूषण का स्‍तर काफी बढ़ा है। इसके अलावा लोग इस वायरस के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं। इसकी वजह से मामलों में तेजी देखने को मिली है। उनके मुताबिक सरकार ने जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं मुहिम शुरू की है। हर देशवासी को इसको मानना होगा और कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जो नियम बनाए गए हैं उनका हर संभव पालन करना होगा।

ये पूछे जाने पर कि भारत में जिस वैक्‍सीन का ट्रायल पूरा होने के बाद और इसके बाजार में आने के बाद इसको कितना समय लोगों तक पहुंचने में लगेगा। उनका कहना था कि इसको लेकर सरकार ने पूरी तैयारी की भी है और आगे भी कर रही है। सरकार ने पूरा डाटा भी तैयार किया है कि वैक्‍सीन को किस-किस तरह से किन-किन लोगों को पहले दिया जाएगा। हालांकि उन्‍होंने ये भी कहा कि दुनिया को कितने दिन और अभी कोविड-19 के डर के साए में काटने होंगे, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।


विडियों समाचार