पेयजल के लिए पालिका द्वारा खोदे गये गड्ढ़े में गिरकर लोग हो रहे हादसे का शिकार
- पालिका द्वारा पेयजल के गढढे खोदे गये गडढे को लेकर प्रर्दशन करते लोग
देवबंद [24CN]: नगर के मौहल्ला नेचलगढ में पालिका कर्मचारीयों द्वारा पेयजल आपूर्ति की टूटी हुई पाइप लाइन को ठीक करने के लिए खोदा गया गड्ढा बंद न किए जाने से परेशान मोहल्लावासियों ने रोष जताते हुए पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जनहित को ध्यान में रखकर इसे बंद कराने की मांग की है।
बृहस्पतिवार को मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका परिषद के खिलाफ प्रदर्शन किया। मोहल्लावासी प्रदीप गोयल, अश्वनी, खालिद मजहर आदि का आरोप है कि करीब पांच दिन पूर्व पालिका कर्मचारियों ने पानी की टूटी हुई लाइन को ठीक करने के लिए गड्ढा खोदा था। लेकिन आज तक न तो लाइन को ठीक किया गया और न ही गड्ढ़े को बंद किया गया। जिसके चलते यहां लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। आवाजाही में भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रदर्शन करने वालों में टोनी, सतीश लाला, पवन भाटिया, गणेशन, मंगलसैन, सुफियान, मजहर आदि शामिल रहे।
