पीडीए के जननायक अखिलेश यादव लड़ रहे हैं पीडीए की लड़ाई: किरण पाल कश्यप

पीडीए के जननायक अखिलेश यादव लड़ रहे हैं पीडीए की लड़ाई: किरण पाल कश्यप
  • सहारनपुर में पीडीए की बैठक को सम्बोधित करते एमएलसी किरणपाल कश्यप।

सहारनपुर। प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं एमएलसी किरणपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए पंचायत के माध्यम से जन संवाद स्थापित कर हर उस व्यक्ति की समस्या को सुन रही है जिसको सरकार बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर रही है और यही हमारी लड़ाई है कि गरीब, पिछड़े और शोषित समाज को उनका हक मिल सके। पीडीए पंचायत के जनपद प्रभारी एवं एमएलसी किरणपाल कश्यप पुल कम्बोहान स्थित एक पैलेस में आयोजित पंचायत को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो एवं पीडीए जननायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में यह लड़ाई लड़ी जा रही है जिससे आमजन सफल बनाने का काम करें।

जिलाध्यक्ष चैधरी अब्दुल वाहिद एवं महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह जन विरोधी हो चली है। पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान ने कहा कि पीडीए पंचायत की सफलता और आमजन की सहभागिता से भाजपा घबराकर हमारे लोगों का उत्पीडऩ कर रही है। पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर व प्रदेश सचिव मजिहर राणा पूर्व मंत्री विनोद तेजियान  ने कहा कि हक हकूक पाने के लिए हम हर स्तर पर आंदोलन करेंगे।

कार्यक्रम को प्रदेश सचिव रूही अंजुम प्रदेश सचिव इसरार चैधरी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी, महानगर विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अल्वी, व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष शैलेश प्रधान, व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष शहजाद अहमद, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष अदनान चैधरी, हसीन कुरैशी, विशाल यादव, गुलशन खान, सुरैया खान आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, सादाब अंसारी, डॉ नरेश कश्यप, अनवर खान, वारसी, दानिश मलिक, महफूज अंसारी, राज पहलवान, महेंद्र पाल, जमाल साबरी एडवोकेट, शाहजमा एडवोकेट, लाफा चैधरी, हिना सिद्दीकी, नाजिया आदि मौजूद रहे।